पलवलः अलीगढ रोड को केजीपी से जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज रोड के (Kgp interchange road palwal) निर्माण के खिलाफ किसान खड़े हो गये हैं. इस इंटरचेंज रोड को (Palwal farmers Demand) बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने ही की थी जिसको हरियाणा सरकार ने मान कर रोड बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू किया था. लेकिन अब गांव पेलक, छज्जुनगर, खेड़ला, सजावड़ी और चरावड़ी सहित कई गांवों के किसान इसके विरोध में उतर आए हैं.
किसानों ने जमीन के अवार्ड को बढ़ाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि जमीन का जो अवार्ड दिया जा रहा है वो बहुत कम है. किसानों ने अवार्ड बढ़ाने की मांग को लेकर जिला राजस्व अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. किसानों ने मांग की है कि सरकार जमीन का मुआवजा बढ़ाए तभी वो जमीन का अधिग्रहण होने देंगे नही तो जमीन नहीं देंगे. सरकार किसानों को 54 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अवार्ड दे रही है लेकिन किसान इससे संतुष्ट नहीं हैं. उनकी मांग है कि प्रति एकड़ के हिसाब से 1 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए.
किसान मुआवजा बढ़ाने को लेकर गांवों की पंचायत भी कर चुके हैं. किसानों का कहना है कि मुआवजा राशि बेहद कम है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो आंदोलन करेंगे. किसानों के विरोध के चलते रोड के निर्माण कार्य में देरी होना लाजिमी है. बता दें कि पूर्व कांग्रेस विधायक करण दलाल सहित उनके समर्थक जल्द से जल्द रोड निर्माण के लिए दबाव बना रहे थे.