ETV Bharat / state

जर्जर हालत में जिला कल्याण विभाग का कार्यालय, प्रशासन को हादसे का इंतजार! - पलवल जिला कल्याण विभाग कार्यालय इमारत जर्जर

हरियाणा के पलवल में पुराना कोर्ट स्थित जिला कल्याण विभाग कार्यालय (District Welfare Department Office in Palwal) की इमारत काफी पुरानी होने के कारण उसकी छत का प्लास्टर नीचे गिरने लगा है. इमारत में बैठकर काम करने वाले कर्मचारी भय के साए में काम कर रहे हैं.

palwal district welfare department office in bad condition
पलवल जिला कल्याण विभाग कार्यालय की जर्जर हालत
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 8:11 PM IST

पलवल जिला कल्याण विभाग कार्यालय की हालत जर्जर.

पलवल: हरियाणा के पलवल में पुराना कोर्ट स्थित जिला कल्याण विभाग कार्यालय (District Welfare Department Office) की इमारत काफी पुरानी होने के कारण उसकी छत का प्लास्टर नीचे गिरने लगा है. इमारत में बैठकर काम करने वाले कर्मचारी भय के साए में काम कर रहे हैं. कभी भी छत का प्लास्टर छूट कर उनके ऊपर गिर सकता है. कई स्थानों से तो छत का प्लास्टर पूरी तरह गिर (Palwal District Welfare Department) चुका है. विभाग इस बारे में अनदेखी कर रहा है. लोक निर्माण विभाग की तरफ से इस इमारत को काफी साल पहले कंडम घोषित किया जा चुका है.

आपको बता दें कि जरूरतमंदों की मदद करने वाला विभाग जिला कल्याण आज खुद अपनी मदद को तरस रहा है. क्योंकि जिला कल्याण विभाग की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है. जहां छत के नीचे बैठकर कई अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं. इमारत काफी पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है.

खंडहर बना जिला कल्याण विभाग कार्यालय
खंडहर बना जिला कल्याण विभाग कार्यालय

छत तो बिल्कुल ही जर्जर हालत (District Welfare Department Office in bad condition) में है कई स्थानों से इमारत की छत का प्लास्टर गिर चुका है. कर्मचारी भय के साए में काम कर रहे हैं. कर्मचारियों को हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं काम करते समय छत का प्लास्टर उनके ऊपर ना गिर जाए. इस विभाग में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना और बीपीएल परिवार के लिए घर की मरम्मत के लिए सहायता राशि सहित अन्य योजनाओं पर काम होता है.

प्रशासन का हादसों को न्योता!
प्रशासन का हादसों को न्योता!

ये भी पढ़ें: करनाल में मेरठ रोड पर मिला क्षत विक्षत शव, पुलिस को थैले में रखने पड़े शव के हिस्से

पलवल लोक निर्माण विभाग की तरफ से इस इमारत को 15 नवंबर वर्ष 2021 में कंडम घोषित किया जा चुका है. इसके बावजूद भी विभाग के (palwal Welfare Department Office in bad condition) कर्मचारी इस इमारत के नीचे बैठकर काम कर रहे हैं. कभी भी किसी कर्मी के साथ कोई हादसा हो सकता है. पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर सोनूपाल ने कहा की जिला कल्याण विभाग का कार्यालय जिस इमारत में बना हुआ है. उसे विभाग की तरफ से वर्ष 2021 में खराब घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: हिसार में CET को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, क्वालीफाइंग नेचर में बदलाव की मांग, बड़े आंदोलन की चेतावनी

पलवल जिला कल्याण विभाग कार्यालय की हालत जर्जर.

पलवल: हरियाणा के पलवल में पुराना कोर्ट स्थित जिला कल्याण विभाग कार्यालय (District Welfare Department Office) की इमारत काफी पुरानी होने के कारण उसकी छत का प्लास्टर नीचे गिरने लगा है. इमारत में बैठकर काम करने वाले कर्मचारी भय के साए में काम कर रहे हैं. कभी भी छत का प्लास्टर छूट कर उनके ऊपर गिर सकता है. कई स्थानों से तो छत का प्लास्टर पूरी तरह गिर (Palwal District Welfare Department) चुका है. विभाग इस बारे में अनदेखी कर रहा है. लोक निर्माण विभाग की तरफ से इस इमारत को काफी साल पहले कंडम घोषित किया जा चुका है.

आपको बता दें कि जरूरतमंदों की मदद करने वाला विभाग जिला कल्याण आज खुद अपनी मदद को तरस रहा है. क्योंकि जिला कल्याण विभाग की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है. जहां छत के नीचे बैठकर कई अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं. इमारत काफी पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है.

खंडहर बना जिला कल्याण विभाग कार्यालय
खंडहर बना जिला कल्याण विभाग कार्यालय

छत तो बिल्कुल ही जर्जर हालत (District Welfare Department Office in bad condition) में है कई स्थानों से इमारत की छत का प्लास्टर गिर चुका है. कर्मचारी भय के साए में काम कर रहे हैं. कर्मचारियों को हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं काम करते समय छत का प्लास्टर उनके ऊपर ना गिर जाए. इस विभाग में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना और बीपीएल परिवार के लिए घर की मरम्मत के लिए सहायता राशि सहित अन्य योजनाओं पर काम होता है.

प्रशासन का हादसों को न्योता!
प्रशासन का हादसों को न्योता!

ये भी पढ़ें: करनाल में मेरठ रोड पर मिला क्षत विक्षत शव, पुलिस को थैले में रखने पड़े शव के हिस्से

पलवल लोक निर्माण विभाग की तरफ से इस इमारत को 15 नवंबर वर्ष 2021 में कंडम घोषित किया जा चुका है. इसके बावजूद भी विभाग के (palwal Welfare Department Office in bad condition) कर्मचारी इस इमारत के नीचे बैठकर काम कर रहे हैं. कभी भी किसी कर्मी के साथ कोई हादसा हो सकता है. पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर सोनूपाल ने कहा की जिला कल्याण विभाग का कार्यालय जिस इमारत में बना हुआ है. उसे विभाग की तरफ से वर्ष 2021 में खराब घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: हिसार में CET को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, क्वालीफाइंग नेचर में बदलाव की मांग, बड़े आंदोलन की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.