ETV Bharat / state

Palwal Crime News: फर्जी हस्ताक्षर कर रिपोर्ट बना रहा था पैथ लैब, मालिक गिरफ्तार - etv bharat haryana news

Palwal Crime News: हरियाणा के जिले पलवल में फर्जी पैथ लैब का भंडाफोड़ हुआ है. आरोप है कि पैथ लैब अपने रिपोर्ट्स को प्रमाणित करने लिए दिल्ली के एक डॉक्टर का नाम, हस्ताक्षर, स्टैंप का इस्तेमाल बिना उसकी अनुमति के कर रहा था. पलवल पुलिस अब लैब को सील करने की तैयारी में जुट गई है.

palwal-crime-news-fake-path-lab-in-palwa
फर्जी हस्ताक्षर कर रिपोर्ट बना रहा था पैथ लैब
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 8:13 PM IST

पलवल: हरियाणा के जिले पलवल में फर्जी लैब (fake Path Lab in palwal) और फर्जी रिपोर्ट्स के आधार पर गम्भीर बिमारियों का इलाज करा रहे फर्जी हॉस्पिटल पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी की यह कार्रवाई दिल्ली के राजीव गांधी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. सुकपाल सिंह की शिकायत पर की गई. जिनके नाम, स्टेम्प और डीएमसी नंबर का बिना अनुमति के इस्तेमाल किया जा रहा था.

दिल्ली के प्रहलादपुर के रहने वाले एमबीबीएस डॉक्टर सुखपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि, वह राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्य करते हैं. शहर के हुडा सेक्टर 2 में गुरु गोरखनाथ अस्पताल में चल रही प्रशांत पैथ लैब में सभी प्रकार की रिपोर्ट फर्जी तरीके से तैयार की जा रही हैं. लैब में उनके नाम की स्टैंप, हस्ताक्षर, उनके रजिस्ट्रेशन नंबर का पिछले काफी समय से उनकी इजाजत के बिना गलत उपयोग किया जा रहा है. लैब की सभी प्रकार की रिपोर्ट पर उनके जाली हस्ताक्षर के जरिए किए जा रहे हैं. उन्हें इस फर्जीवाड़े का उस वक्त पता चला जब बीती 20 जनवरी को एक इन्स्योरेन्स कंपनी केयर हेल्थ के एजेंट सलमान खान के द्वारा जांच के दौरान ये बात सामने आई.

palwal-crime-news-fake-path-lab-in-palwa
बिना अनुमति रिपोर्ट को प्रमाणित करने के लिए डॉक्टर का नाम और हस्ताक्षर कर रही थी लैब

ये पढ़ें- नशीली दवाओं का सप्लायर गिरफ्तार, पुलिस को मिली 3 दिन की रिमांड

पुलिस ने इस बारे में मुकदमा दर्ज कर हॉस्पिटल को सील करने की तैयारी कर रही है. पुलिस इस हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुरेश कुमार को हिरासत में ले चुकी है. हालांकि अभी कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ये सुनिश्चित करते ही हॉस्पिटल को सील किया जा सकता है. डॉक्टर ने शिकायत में कहा है कि अस्पताल में इस तरह से फर्जीवाड़े को अंजाम देकर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस लैब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं पलवल डीएसपी यशपाल खटाना का कहना है कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, मामले में और जो भी कोई और संलिप्त होगा उसे गिरफ्तार किया जायेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पलवल: हरियाणा के जिले पलवल में फर्जी लैब (fake Path Lab in palwal) और फर्जी रिपोर्ट्स के आधार पर गम्भीर बिमारियों का इलाज करा रहे फर्जी हॉस्पिटल पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी की यह कार्रवाई दिल्ली के राजीव गांधी सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. सुकपाल सिंह की शिकायत पर की गई. जिनके नाम, स्टेम्प और डीएमसी नंबर का बिना अनुमति के इस्तेमाल किया जा रहा था.

दिल्ली के प्रहलादपुर के रहने वाले एमबीबीएस डॉक्टर सुखपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि, वह राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्य करते हैं. शहर के हुडा सेक्टर 2 में गुरु गोरखनाथ अस्पताल में चल रही प्रशांत पैथ लैब में सभी प्रकार की रिपोर्ट फर्जी तरीके से तैयार की जा रही हैं. लैब में उनके नाम की स्टैंप, हस्ताक्षर, उनके रजिस्ट्रेशन नंबर का पिछले काफी समय से उनकी इजाजत के बिना गलत उपयोग किया जा रहा है. लैब की सभी प्रकार की रिपोर्ट पर उनके जाली हस्ताक्षर के जरिए किए जा रहे हैं. उन्हें इस फर्जीवाड़े का उस वक्त पता चला जब बीती 20 जनवरी को एक इन्स्योरेन्स कंपनी केयर हेल्थ के एजेंट सलमान खान के द्वारा जांच के दौरान ये बात सामने आई.

palwal-crime-news-fake-path-lab-in-palwa
बिना अनुमति रिपोर्ट को प्रमाणित करने के लिए डॉक्टर का नाम और हस्ताक्षर कर रही थी लैब

ये पढ़ें- नशीली दवाओं का सप्लायर गिरफ्तार, पुलिस को मिली 3 दिन की रिमांड

पुलिस ने इस बारे में मुकदमा दर्ज कर हॉस्पिटल को सील करने की तैयारी कर रही है. पुलिस इस हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुरेश कुमार को हिरासत में ले चुकी है. हालांकि अभी कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ये सुनिश्चित करते ही हॉस्पिटल को सील किया जा सकता है. डॉक्टर ने शिकायत में कहा है कि अस्पताल में इस तरह से फर्जीवाड़े को अंजाम देकर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस लैब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं पलवल डीएसपी यशपाल खटाना का कहना है कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, मामले में और जो भी कोई और संलिप्त होगा उसे गिरफ्तार किया जायेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.