पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में बदमाश पूरी तरह बेखौफ हो चुके हैं. ताजा मामला पलवल के फुलवाड़ी गांव से सामने आया है. यहां देर रात एक आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डॉक्टर को पहले शराब पिलाई उसके बाद में उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद आरोपियों ने उसके सिर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
मृतक के भाई नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई राजकुमार उर्फ राजू गांव गांव में ही घर के पास ही आरएमपी डॉक्टर की दुकान चलाते थे. गांव के सतपाल और शीशपाल से उसकी यारी दोस्ती थी. बीती रात उसे दुकान से सतपाल के घर ले जाया गया. यहां उसे गांव के ही रहने वाले अजीत, सतपाल, महेश और खतेला सराय का रहने वाला चतर ने शराब पिलाई. शराब के नशे में राजू के साथ मारपीट की गई. जब उसने मारपीट का विरोध किया तो चतर ने देसी कट्टा से उसके सिर में गोली मार दी.
गोली लगने की सूचना सतपाल ने उसके भाई नरेश को दी. सूचना मिलते ही नरेश मौके पर पहुंचा तो राजकुमार ने उसे मामले की पूरी जानकारी दी. जब वह उसको अस्पताल ले जा रहा था तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. शिकायतकर्ता नरेश का आरोप है कि चारों युवकों ने उसके भाई राजकुमार उर्फ राजू की गोली मारकर हत्या की है. जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अजीत, महेश ,सतपाल व चतर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP