पलवल: जब डॉक्टर ही अस्पताल में शराब पियेंगे तो मरीजों का इलाज कैसा होगा? इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' की कहानी हथीन के एसएमओ मनीष गर्ग पर इन दिनों सटीक बैठ रही है. आपको बता दें कि डॉ. मनीष गर्ग का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार उन्हें पलवल के सिविल अस्पताल से फर्जी एमएलआर के मामले में गिरफ्तार किया गया.
पत्नी के साथ डॉक्टर मनीष का झगड़ा
वहीं उनकी पत्नी के साथ उनके हाई प्रोफाइल झगड़े भी बीच सड़क पर पलवल के लोगों को कई बार देखने को मिले. बीते दिनों उनकी पत्नी की ओर से डॉक्टर मनीष पर अपने ही घर में रंगरलियां मनाने के आरोप लगे हैं. जिस पर पलवल पुलिस ने धारा 107, 151 की कारवाई भी की. कभी डॉक्टर मनीष गर्ग पर अस्पताल में शराब पीने के आरोप लगते हैं तो कभी इस डॉक्टर पर फोर्थ क्लास कर्मचारियों के शोषण करने के आरोप लगते हैं. आरोप है कि वो सिक्योरिटी गार्ड्स से अपने पर्सनल काम करते हैं.
जमानत पर डॉक्टर मनीष गर्ग
ताजा मामला हथीन के सरकारी अस्पताल का है, जहां पर एसएमओ मनीष गर्ग और उसके दो साथियों को अस्पताल परिसर में शराब पीते हथीन पुलिस ने गिरफ्तार किया और पलवल के सिविल अस्पताल में उनका मेडिकल कराया गया. बाद में उनकी जमानत भी हो गई लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. सवाल स्वास्थय विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठते है.
मेडिकल रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मनीष गर्ग
शराबी एसएमओं के खिलाफ आखिर विभागीय कारवाई कब होगी? हथीन से एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि उनकी शराब पीने या गैर-मौजूदगी की शिकायत कई बार मिली हैं. एक बार उन्होने अस्पातल में छापा मारा तो वो गैर हाजिर भी मिले. रात मामला घटित हुआ. उसकी मेडिकल रिपोर्ट पुलिस ने भेजी है. वो शराब के नशे में थे.
एसएमओ डॉ. मनीष गर्ग ने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को वेंटिलेटर पर ला दिया है. क्षेत्र की जनता परेशान है. जिसका पुलिंदा बनाकर वो जल्द ही पलवल के डीसी को भेजेंगे ताकि उनपर विभागीय कारवाई हो सके.
ये भी पढ़िए: शहीदों के परिवार के लिए BSF की पहल, सूरजकुंड मेले में स्टॉल लगाकर बना रहे आत्मनिर्भर
विवादों से डॉक्टर मनीष का चोली दामन का साथ रहा है. रात को एसएमओ डॉ. मनीष गर्ग और उनके दो साथी डॉ. नूरदीन और इम्तियाज को हथीन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मेडिकल परीक्षण में तीनों के खून के नमूनों की जांच में शराब की मात्रा पाई गई. मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. वहीं जब इस बारे में पलवल के सीएमओ ब्रह्मदत्त से बात की गई तो उन्होने कहा कि पुलिस से कारवाई के कागजात मंगाए गए हैं जिसकी जांच के बाद एसएमओ के खिलाफ विभागीय कारवाई की जाएगी.