पलवल: जिले के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital palwal) में कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) का काम सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. जिले में अभी तक 2 लाख 55 हजार 545 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसके साथ ही वैक्सीन को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
जिलें के नोडल अधिकारी ने बताया कि लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों (health centers) पर वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समय पर वैक्सीन लगवाएं और दूसरे लोगों को भी जागरूक करें. जिले में अभी तक 2 लाख 55 हजार 545 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: जरूरी खबर: अगर आपको भी है फैटी लीवर तो जल्द लगवा लें कोरोना की वैक्सीन
पलवल के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में कोविड वैक्सीन (covid vaccination) लगवाने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. पलवल में सभी लोग भारी संख्या में पहुंच कर वैक्सीन लगवा रहे हैं.
स्थानीय निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि उसने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. वैक्सीन लगवाने के लिए आप सभी को आगे आना चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले नागरिक अस्पताल में जाकर पंजीकरण करवाना पड़ेगा. साथ ही आमजन को भी वैक्सीन लगवाकर सरकार के इस अभियान को सफल बनाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: हिसार में कोरोना वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, आज लगेगा मेगा कैंप
साथ ही आमजन को भी वैक्सीन लगवाकर सरकार के इस अभियान को सफल बनाना चाहिए. सरकार ने देश के लोगों की जान बचाने के लिए यह वैक्सीन बनाई है. इसलिए सभी लोग वैक्सीन जरुर लगवाऐं.