पलवल: 14 जुलाई को एक्सिस बैंक से 95 लाख रुपये लूटने (Palwal Axis Bank 95 Lakh loot) वाले पांच आरोपियों (Axis Bank Loot Five Accused Arrest) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो तलवार और एक स्कोडा गाड़ी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन की रिमांड पर लिया है.
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि 14 जुलाई को हुड्डा चौक स्थित एक्सिस बैंक से 95 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था. इस लूट में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ की लगातार कोशिश कर रही थी. इस बीच 30 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि 4 से 5 नौजवान लड़के काले रंग की स्कोडा कार में, जिसकी नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाकर नंबर को ढका हुआ है और हथियारों से लैस हैं. वो किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर टीम गठित कर बताए गए स्थान पर पहुंची. इस दौरान नेशनल हाईवे के पास ही इन आरोपियों को काबू कर लिया गया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: बैंक में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, पांच दिन में दूसरी बड़ी वारदात
आरोपियों के नाम सूरज कुमार सिंह उर्फ सनी निवासी आदलवाडा हाजीपुर जिला वैशाली बिहार, दूसरा आरोपी मनीष उर्फ नक्की गांव पानापुर थाना सदरपुर जिला वैशाली बिहार, तीसरा आरोपी महेश कुमार उर्फ रौनक निवासी बलवा कुआरी थाना हाजीपुर जिला वैशाली बिहार,चौथा आरोपी सौरभ कुमार निवासी असरगंज हाजीपुर जिला वैशाली और पांचवा आरोपी इंद्रजीत उर्फ कुंदन निवासी देवरी थाना देवरी जिला वैशाली बिहार है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट, VIDEO आया सामने
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उ्होंने लवल में लगभग 4 बार जगह-जगह पर बैंक की लूट की योजना बनाने के लिए रेकी की थी. इस दौरान एक्सिस बैंक के अंदर गार्ड के पास जब कोई हत्यार नहीं देखा तो उन्होंने एक्सिस बैंक में ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. इसके अलावा आरोपियों ने ये भी बताया कि इससे पहले वो पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, यूपी, हरियाणा और दिल्ली के कई बैंकों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. वो उड़ीसा में मुथूट फाइनेंस से 10 किलो सोना भी लूट चुके हैं.