पलवल: झगड़े की पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में अभी भी चार आरोपी फरार चल रहे हैं.
पकड़े गए आरोपी को पुलिस अदालत में पेश किया है. पुलिस जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि 18 सितंबर को गांव रतीपुर निवासी चंद्रकांत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गत 14 सितंबर की सुबह वो अपने भाई नीरज के साथ गांव में अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर बैठे थे. वहीं गांव उसी गांव के रहने वाले हरि से पुरानी रंजिश के चलते बहस हो गई.
हरि पीड़ित की प्लाट से निकलकर अपनी प्लाट में मिट्टी डलवाने का काम कर रहा था. उसी समय पीड़ित ने हरि का विरोध किया तो उसके प्लाट पर पहले से ही हमले की तैयारी में मौजूद गांव निवासी हर्ष ,दीपक ,रोहित ,गौरव और पूनम ने मिलकर पीड़ित और उसके भाई नीरज पर लाठी डंडा, ईट ,पत्थर और फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया और उसको जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
अपने भाई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए नीरज को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. उन्होंने इस मामले में आरोपी रोहित निवासी गांव गेलपुर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे आज अदालत में पेश कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के इन गांवों में BJP-JJP नेताओं की एंट्री बैन, किसानों ने दी सख्त चेतावनी
रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक और फावड़े को बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के 4 साथी फरार हैं जिनको को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.