पलवल: नागरिक अस्पताल में यूं तो मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले मरीजों और तीमारदारों को पेयजल के लिए भी भटकना पड़ रहा है.पीने का पानी, एक ऐसी जरूरत है जिसके बिना कुछ संभव नहीं है. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन का इस ओर ध्यान ना देना, ये दिखाता है कि अस्पताल प्रशासन कितना जिम्मेदार है.
पानी के लिए तरस रहे मरीज
पलवल के नागरिक अस्पताल में मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए पीने के पानी कि सुविधा नहीं है. आलम ये है कि मरीज को अगर दवाई लेनी पड़ी तो उसको पानी की बोतल खरीदनी ही पड़ेगी. अस्पताल में दस रूपए का खाना मिलता है लेकिन पानी दो रूपए कि थैली लेकर पीना पड़ता है. अस्पताल में मरीजों ने बताया कि अस्पताल में पानी न होने के चलते उन्हें बहार से पानी खरीदना पड़ता है.
क्या कहना है सीएमओ का?
वहीं जब इस बारे में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रहमदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला अभी आया है. उन्होंने स्टॉफ को निर्देश दे दिए हैं. एक सप्ताह के अंदर पेयजल से जुड़ी समस्या का निवारण कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही मरीजों की इस समस्या का निपटान कर अस्पताल में पानी मुहैया करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कुरुक्षेत्र नागरिक अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड नई बिल्डिंग में किया गया शिफ्ट