पलवल: एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार को दो दिन की हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. सोमवार को सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगा कर कार्य किया.
कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आगामी 5-6 फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल की जाएगी.
कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार ने मांगों को नहीं माना तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
ये हैं मांगे
एनएचएम कर्मचारियों नरवीर डागर ने सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों को पक्का किया जाए. सातवें वेतन आयोग को लागू करें. वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए. कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए.
उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है अगर कर्मचारियों की मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आगामी 5-6 फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल की जाएगी.