ETV Bharat / state

इंसानियत हुई शर्मसार, नहर में मिला नवजात बच्चे का शव - new born baby dead body

सदर थाना क्षेत्र के गांव टीकरी ब्राह्मण के पास रजवाहे में नवजात बच्चे का शव मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में चार डॉक्टरों के पेनल से पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने मामले की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

नवजात बच्चे का शव
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 10:45 PM IST

पलवल:गांव टीकरी में नवजात बच्चे का शव मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है. जांच अधिकारी रामकिसन ने बताया किगांव टिकरी ब्राहमण निवासी तलीम ने पुलिस कोशिकायत दर्ज कराई है, कि वह गांव से गांव बहरौला की तरफ जाने वाले रजवाहे की पटरी पर पैदल जा रहा था.

new born baby dead body
नवजात बच्चे का शव

उसी दौरान उसेरजवाहे के पानी में नवजात बच्चा तैरता दिखाई दिया. नवजात को पानी में तैरते देख उसने शोर मचाया तो उसका साथी साजिद भी मौके पर आ गया और दोनों ने मिलकर रजवाहे के पानी से जबनवजात को बाहर निकाला तो वह मृत था.

नहर में मिला नवजात बच्चे का शव

जिसके बाद उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस ने मौंके पर पहुंचकरनवजात के शव को सिविल अस्पताल भिजवा दिया. जांच अधिकारी के अनुसारकिसी ने अपनी पैदाइश छुपाने के लिए इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार परअज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पलवल:गांव टीकरी में नवजात बच्चे का शव मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है. जांच अधिकारी रामकिसन ने बताया किगांव टिकरी ब्राहमण निवासी तलीम ने पुलिस कोशिकायत दर्ज कराई है, कि वह गांव से गांव बहरौला की तरफ जाने वाले रजवाहे की पटरी पर पैदल जा रहा था.

new born baby dead body
नवजात बच्चे का शव

उसी दौरान उसेरजवाहे के पानी में नवजात बच्चा तैरता दिखाई दिया. नवजात को पानी में तैरते देख उसने शोर मचाया तो उसका साथी साजिद भी मौके पर आ गया और दोनों ने मिलकर रजवाहे के पानी से जबनवजात को बाहर निकाला तो वह मृत था.

नहर में मिला नवजात बच्चे का शव

जिसके बाद उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस ने मौंके पर पहुंचकरनवजात के शव को सिविल अस्पताल भिजवा दिया. जांच अधिकारी के अनुसारकिसी ने अपनी पैदाइश छुपाने के लिए इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार परअज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Fri 22 Feb, 2019, 17:17
Subject: 22_02_palwal_navjaat shishu Ki htya_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>





Download link 
https://we.tl/t-XSD8k28iJw  


script ===========================================

एंकर :- पलवल, सदर थाना क्षेत्र के गाँव टीकरी ब्राह्मण के पास रजवाहे में नवजात बच्चे का शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई| किसी कलयुगी माँ ने अपने पाप को छुपाने के लिए बच्चे को जन्म देते ही मारने के लिए पानी के रजवाहे में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में चार डॉक्टरों के पेनल से पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामले में प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वीओ :- जांच अधिकारी रामकिसन ने बताया कि पलवल के गांव टिकरी ब्राहमण निवासी तलीम ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि वह गांव से गांव बहरौला की तरफ जाने वाले रजवाहे की पटरी पर पैदल जा रहा था। उसी दौरान उसे रजवाहे के पानी में नवजात तैरता दिखाई दिया। नवजात को पानी में तैरते देख उसने शोर मचाया तो उसका साथी साजिद भी मौके पर आ गया और दोनों ने मिलकर रजवाहे के पानी से जब नवजात को बाहर निकाला तो वह मृत था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौंके पर पहुंचकर नवजात के शव को सिविल अस्पताल भिजवा दिया। जाँच अधिकारी के अनुसार किसी ने अपनी पैदाइसी की पहचान छुपाने के लिए इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बाईट :-  डॉ तरुण गोला ( पोस्टमार्टम करने वाले ) फाइल न. 2 

बाईट :- जांच अधिकारी रामकिसन फाइल न. 3 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.