पलवल: AAP प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार - loksabha election
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे है. गांव के लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है.
पलवल: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने गुरुवार को डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान चुनाव कार्यालय का भी रीबन काटकर उद्घाटन किया. नवीन जयहिंद ने कहा कि युवाओं को अपनी सोच बदली होगी और व्यवस्था परिवर्तन के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील भी की.
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे है. गांव के लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है. नवीन जयहिंद ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. दिल्ली में विकास किया गया है. स्कूल, कॉलेज व अस्पतालों में सुधार किया गया है. हरियाणा में भी दिल्ली की तर्ज पर विकास कार्य किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी सोच में बदलाव करना चाहिए. जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए. नवीन जयहिंद ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में विकास नहीं किया. यही वजह है कि भाजपा नेताओं का जगह-जगह विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में अगर विकास कराने हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट दें.