पलवल: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पखवाड़ा के अंर्तगत अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने लोगों को सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर रन फॉर एनर्जी करवाई गई, जिसके विजेताओं को सौर ऊर्जा लाईट देकर सम्मानित भी किया गया.
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पखवाड़ा
परियोजना अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगों को सौर ऊर्जा के बारे में जागरूक करना है. हम अपनी ऊर्जा को कैसे बचाए? इसलिए सरकार ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पखवाड़ा शुरू किया गया है, जो कि 14 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक मनाया जाएगा.
स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
स्कूल के बच्चों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा की बचत करें. ऊर्जा संरक्षण को लेकर रन फॉर एनर्जी करवाई गई है. इसके अलावा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. लोगों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा की बचत करें. घरों में प्रयोग होने वाले आम बल्व की जगह एलईडी बल्व और सीएफएल का प्रयोग करें.
सोलर उपकरण पर सब्सिडी
मार्किट में सौर ऊर्जा के बर्तन भी आ गए है उनका उपयोग करें. सोलर होमलाईट और सोलर वाटर पंपों का प्रयोग करें. सरकार सोलर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी भी प्रदान कर रही है.
ये भी पढ़ें:- गुरुग्राम में एनएसजी कमांडो से फेसबुक फ्रेंड युवती ने की ठगी
परियोजना अधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली के बिल लगातार बढ़ रहे हैं. अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा पर लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है सौर ऊर्जा को माध्यम से अपनी एनर्जी और धन दोनों की बचत होगी. विभाग द्वारा सौर ऊर्जा को बढाने के लिए अनेक योजनाऐं चलाई जा रही हैं. सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम, मनोहर ज्योति, सोलर इंर्वटर चार्जर पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है.