पलवल: जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तीसरे चरण के दौरान बच्चों और गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण किया गया. इस कार्यक्रम के तहत जिले में 3398 बच्चों और 604 गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था. जिसे शत प्रतिशत हासिल कर लिया गया है.
मिशन इंद्रधनुष 2.0 का चौथा चरण 2 मार्च से शुरू
मामले के बारे में बताते हुए सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि जिले में सभी अधिकारियों, एनएमएम, अधिकारियों, आशा वर्करों और आंगनबाड़ी वर्कर्स ने अथक प्रयासों से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का चौथा चरण आगामी 2 मार्च से शुरू किया जाएगा. जिसके लिए 21 फरवरी को पूरे जिले में आशा वर्कर्स द्वारा घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों की सूची तैयार करेंगी.
इसे भी पढ़ें: नूंह: फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा टीकाकरण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी: डॉ. ब्रह्मदीप
डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने के उद्वेश्य यह है कि हम पहले ही बीमारियों से बच सकें. उन्होंने कहा कि हम सभी माता पिताओं से अपील करते हैं कि वे सभी अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं. डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि हमारा देश स्वस्थ्य तभी हो पाएगा जब हम अपने नवजात बच्चों को बीमारियों से सुरक्षित रख सकें.