पलवल: होडल शहर के बीचोंबीच दाढ़ी नामक जोहड़ से एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. शव की पहचान कच्चा तालाब निवासी हेमराज के रूप में हुई है. मृतक के हाथ पर हेमराज लिखा हुआ है. पुलिस ने शव की सूचना लापता हुए हेमराज के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और शव की पहचान की.
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही मृतक के परिजनों की शिकायत मिलेगी, तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के बारे में होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि उनके पास लोगों ने सूचना दी कि एक दाढ़ी नामक जोहड़ में एक शव पानी में तैरता मिला. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा कि पानी में एक शव तैर रहा है.
इसको निकालने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और एक ट्यूब की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. रात का समय होने की वजह से शव की पहचान नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें:-नूंह: सुपारी से भरे ट्रक को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, ट्रक समेत लाखों का सामान बरामद
पुलिस ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी ताकि इसकी पहचान हो सके. सुबह होडल के कच्चा तालाब निवासी सूरजभान ने अपने पुत्र हेमराज के रूप में शव की पहचान की.
पुलिस ने बताया कि होडल के कच्चा तालाब निवासी सूरजभान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 अक्टूबर को उसका 30 वर्षीय पुत्र हेमराज जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कह कर गया था, लेकिन फिर वो घर पर वापस नहीं आया, लेकिन 7 दिन बाद हेमराज का शव जोहड़ से मिला.