पलवल: कोरोना के चलते जब से देश में लॉकडाउन लगा है तभी से प्रवासी मजदूरों का अपने घर की ओर पलायन जारी है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर निकल रहे हैं. पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार जा रहे हैं. प्रवासी मजदूरों का कहना है कि जब रोजगार नहीं रहा तो यहां रूकने का क्या फायदा है. वहीं ऊपर से कोरोना का खतरा भी बना हुआ है.
इस संबंध में प्रवासी मजदूर फूलवती देवी ने बताया कि वो झज्जर से मध्य प्रदेश जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ना तो हमारे जाने की व्यवस्था कर रही है और ना ही पैदल जाने दे रही है. उन्होंने बताया कि वे चिनाई का काम करती थी. लॉकडाउन के चलते उनका रोजगार खत्म हो गया. जिसके चलते वो घर जा रही है.
वहीं एक अन्य मजदूर विजय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनका रोजगार खत्म हो चुका है. जिसके चलते वे घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास अब पैसे नहीं है. जिसके चलते उन्हें खाना भी नहीं मिल रहा है. ऊपर से मकान मालिक किराए के लिए तंग कर रहे हैं. जिसके चलते अब वो यहां नहीं रहना चाहते. उन्होंने कहा कि कम से कम घर जाकर चैन से रह तो सकते हैं. यहां तो खाने को भी नहीं मिल रहा है.
पलवल पहुंचने पर यहां समाजसेवियों ने प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था की. इस संबंध में समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था प्रवासी मजदूरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने बताया कि जिन मजदूरों को दवाई की आवश्यकता है, वो उन्हें दवाई भी उपलब्ध करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: यमुनानगर: भूखे मजदूरों पर पुलिस की बर्बरता, दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा