पलवल: जिला उपायुक्त यशपाल ने 24 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी जिसकी जांच में पाया गया है कि 6 जून वर्ष 2019 को दो लाइसेंस जारी हुए जबकि उस दिन राजपत्रित अवकाश था. जिनमें एक धारम पट्टी निवासी वीर सिंह व दूसरा गांव भिडूकी निवासी राहुल के नाम पर है. जांच में पाया गया कि इन दोनों लाइसेंस का मिलान उनके रिकॉड से बिल्कुल नहीं मिला.
जांच के आधार पर पुलिस ने हथीन निवासी सुनील को शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. सुनील वर्ष 2014 से जिला उपायुक्त कार्यालय में डीसी रेट पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 9 लाइसेंस फर्जी तरीके से बनाए हैं.
डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत मामला दर्ज करने के आदेश कैंप थाना प्रभारी को दिए गए थे. आरोपी सुनील को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.