पलवल: पलवल जिले के होडल पुलिस थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े गन पॉइंट पर दुधिया से 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. आरोपियों की यह वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने पलवल में लूट की घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है. पलवल होडल पुलिस थाना की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
पलवल में लूट का मामला की जानकारी देते हुए होडल डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि गांव डाड़का निवासी अरबाज अपने गांव से दूध लाकर होडल शहर में हलवाई की दुकान पर सप्लाई करता है. सोमवार की सुबह भी अरबाज रोजाना की तरह गांव से दूध लाकर हलवाई की दुकान पर देने आया था. इसके बाद वह दूध के पैसे लेकर जब अपने गांव की तरफ लौट रहा था.
इस दौरान पुन्हाना- होडल सड़क मार्ग पर धान मिल के सामने मुंह पर कपड़ा बांधे दो बाइक सवार बदमाशों ने दुधिया की बाइक को जबरन रोक लिया. दोनों बदमाशों ने बंदूक की नोक पर पीड़ित से पचास हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए. इससे पहले आरोपियों ने दुधिया से मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
दुधिया अरबाज ने बताया कि वह सुबह सवा दस बजे के करीब पुन्हाना रोड पर स्थित ओमवीर अस्पताल के पास से गुजरा तो उसके पीछे स्प्लेंडर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया. बदमाश मारपीट कर उसकी जेब में रखे 50 हजार रुपये और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने किसी राहगीर के मोबाइल फोन से डायल 112 पर कॉल कर पलवल में लूट की जानकारी पुलिस को दी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस घटना के बाद पीड़ित दुधिया के गांव के लोगों ने डीएसपी सज्जन कुमार से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.