पलवल: यूपी और मध्यप्रदेश से किसान दिल्ली कचू कर रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए पलवल पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ट्रकों को खड़ा करवाकर लंबा जाम लगा दिया है. लेकिन अब हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर सफर करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जाम लगने की वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग पैदल चलने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं, इस जाम में एंबुलेंस भी सायरन बजाती नजर आई और आर्मी की गाड़ियां भी फंसी हुई थी.
ये भी पढे़ं- किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होने चाहिए: दिग्विजय चौटाला
लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि काफी लंबा जाम लगा हुआ है और जहां पर जाना है वहां पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो भारी परेशान हैं, क्योंकि वो बुजुर्ग भी हैं और उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. लेकिन जाम में फंसे होने की वजह से उनको पैदल सफर करना पड़ रहा है.
अब देखना ये होगा कि ये जाम कब तक लगा रहेगा या पुलिस इस जाम को खुलवा कर यातायात को सुचारू रूप से शुरू करेगी. क्योंकि पुलिस का मकसद किसानों को रोकना है, लेकिन किसानों को रोकने के चक्कर में पुलिस ने जाम लगवाकर आम लोगों को भी परेशान करने का काम किया है.