ETV Bharat / state

पलवल: कृषि कार्य में घायल लोगों को विधायक दीपक मंगला ने बांटे करीब 9 लाख के चेक - हरियाणा किसान को मिलने वाली योजनाएं

पलवल में विधायक दीपक मंगला ने किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत किसान-मजदूरों को चेक बांटे. ये चैक उन लोगों को मिले जो काम करते वक्त किसी घटना का शिकार हो जाते हैं.

palwal farmer and laborers
palwal farmer and laborers
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 8:04 AM IST

पलवल: मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के अंर्तगत मार्केट कमेटी पलवल कार्यालय में विधायक दीपक मंगला ने 7 लाभार्थीयों को 9 लाख 37 हजार 500 रुपये के चेक वितरित किए. इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिहं भी मौजूद रहे.

किसान-मजदूरों को मिलने वाली योजनाएं

मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी नरवीर सिहं ने कहा कि किसान एवं खेतीहर मजदूरों को दिन रात खेतों में काम करना पड़ता है. इस कार्य में अनेक प्रकार की दुर्घटनाऐं होने की संभावनाऐं होती हैं.

विधायक दीपक मंगला ने बांटे चेक

हरियाणा राज्य में कृषि कार्यो के दौरान खेतों, गांव और मार्केट बोर्ड या ऐसे अन्य स्थानों पर आते जाते समय हुई दुर्घटनाओं का शिकार हुए पीड़ितों को मार्केट कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता

  • कृषि कार्य के दौरान किसान की मृत्यु होने पर पांच लाख लाख रुपये.
  • रीड़ की हड्डी में चोट लगने पर दो लाख पचास हजार रुपये.
  • अंग-भंग होने पर एक लाख 87 हजार रुपये.
  • स्थाई गंभीर चोट आने पर एक लाख पच्चीस हजार रुपये.
  • उंगली कटने पर 75 हजार रुपये
  • आंशिक उगली भंग होने पर 37 हजार पांच सौ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़िए: पद्मश्री रानी रामपाल के लिए ये साल लाया खुशियों का त्योहार, परिवार मना रहा दिवाली!

यहां आकर लें लाभ

मंजू निवासी गुरवाडी का अंग-भंग होने पर उसे 1 लाख 25 हजार रुपये प्रदान किए गए. धरमी निवासी गांव रहीमपुर को 1 लाख 25 हजार रुपये दिए गए. विरेंद्र निवासी गांव किठवाडी को 37 हजार 500 रुपये दिए गए और इसी प्रकार अन्य लाभार्थीयों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है. यदि किसी किसान के साथ खेती कार्य के दौरान अगर कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो मार्केट कमेटी के कार्यालय में आकर योजना का लाभ ले सकता है.

पलवल: मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के अंर्तगत मार्केट कमेटी पलवल कार्यालय में विधायक दीपक मंगला ने 7 लाभार्थीयों को 9 लाख 37 हजार 500 रुपये के चेक वितरित किए. इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिहं भी मौजूद रहे.

किसान-मजदूरों को मिलने वाली योजनाएं

मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी नरवीर सिहं ने कहा कि किसान एवं खेतीहर मजदूरों को दिन रात खेतों में काम करना पड़ता है. इस कार्य में अनेक प्रकार की दुर्घटनाऐं होने की संभावनाऐं होती हैं.

विधायक दीपक मंगला ने बांटे चेक

हरियाणा राज्य में कृषि कार्यो के दौरान खेतों, गांव और मार्केट बोर्ड या ऐसे अन्य स्थानों पर आते जाते समय हुई दुर्घटनाओं का शिकार हुए पीड़ितों को मार्केट कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता

  • कृषि कार्य के दौरान किसान की मृत्यु होने पर पांच लाख लाख रुपये.
  • रीड़ की हड्डी में चोट लगने पर दो लाख पचास हजार रुपये.
  • अंग-भंग होने पर एक लाख 87 हजार रुपये.
  • स्थाई गंभीर चोट आने पर एक लाख पच्चीस हजार रुपये.
  • उंगली कटने पर 75 हजार रुपये
  • आंशिक उगली भंग होने पर 37 हजार पांच सौ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़िए: पद्मश्री रानी रामपाल के लिए ये साल लाया खुशियों का त्योहार, परिवार मना रहा दिवाली!

यहां आकर लें लाभ

मंजू निवासी गुरवाडी का अंग-भंग होने पर उसे 1 लाख 25 हजार रुपये प्रदान किए गए. धरमी निवासी गांव रहीमपुर को 1 लाख 25 हजार रुपये दिए गए. विरेंद्र निवासी गांव किठवाडी को 37 हजार 500 रुपये दिए गए और इसी प्रकार अन्य लाभार्थीयों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है. यदि किसी किसान के साथ खेती कार्य के दौरान अगर कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो मार्केट कमेटी के कार्यालय में आकर योजना का लाभ ले सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.