पलवल: फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने राम मंदिर शिलान्यास को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करना और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाना जनसंघ से लेकर बीजेपी के चुनावी एजेंडे में रहा है. मंत्री ने कहा कि देश के 135 करोड़ जनता के लिए इससे अच्छा कोई दिन हो नहीं सकता.
गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हर वो काम जो सैंकड़ों वर्षों में नहीं हुआ वो पिछले 6 सालों में हुआ है. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने वाले हैं. ये ऐसे काम रहे हैं जिन्हें कोई भी पूरा नहीं करवा पा रहा था. 492 सालों से मंदिर निर्माण करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक रहा है. गुर्जर ने कहा कि देश के 135 करोड़ जनता के लिए इससे अच्छा कोई दिन हो नहीं सकता. कल का और आज का दिन देश के गौरवशाली दिन हैं.
बता दें कि, रामनगरी अयोध्या में बुधवार को दिन में करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. पीएम ही मंदिर के निर्माण के लिए नींव की ईंट रखेंगे. पीएम मोदी भूमि पूजन में मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो की चांदी की ईंट आधारशिला के रूप में रखेंगे.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र