ETV Bharat / state

कांग्रेस के इस पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाया कोरोना के झूठे आंकड़े जारी करने का आरोप

करण सिंह दलाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना को लेकर झूठे आंकड़े दिए जा रहे हैं. पलवल जिले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और आंकड़ों से कहीं अधिक लोगों की मौतें हो रही हैं.

karan singh dalal allegations haryana government
कांग्रेस के इस पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाया कोरोना के झूठे आंकड़े जारी करने का आरोप
author img

By

Published : May 2, 2021, 5:31 PM IST

पलवल: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता करण सिंह दलाल ने कहा देश में महामारी का समय है. यहां अस्पतालों में दवाइयां, आक्सीजन और बिस्तरों की भारी कमी है, लेकिन बीजेपी सरकार और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से जुड़े लोग फोन उठाने को तैयार नहीं हैं. ऐसी आपातकालीन की स्थिति में बीजेपी विधायक और उनके नेता घरों में छुपे बैठे हैं.

करण सिंह दलाल ने कहा कि पलवल जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. कोरोना महामारी से लगातार मौतें हो रही हैं, लेकिन बाबजूद इसके सरकार और प्रशासन सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं. मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं हैं. दवाईयां लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं.

कांग्रेस के इस पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाया कोरोना के झूठे आंकड़े जारी करने का आरोप

ये भी पढ़िए: टिकरी बॉर्डर पर फट सकता है कोरोना बम! महिला किसान की मौत के बाद भी किसानों ने किया टेस्ट कराने से इनकार

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सरकार झूठे आंकड़े दे रही है. पलवल जिले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और आंकड़ों से कहीं अधिक लोगों की मौतें हो रही हैं. कोरोना महामारी गांवों तक पैर पसार चुकी है. हालात बेहद ही भयावह होते जा रहे हैं. लोग बिना इलाज मर रहे हैं और प्रशासन और सरकार आराम से बैठे चैन से बंसी बजा रहे हैं.

पलवल: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता करण सिंह दलाल ने कहा देश में महामारी का समय है. यहां अस्पतालों में दवाइयां, आक्सीजन और बिस्तरों की भारी कमी है, लेकिन बीजेपी सरकार और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से जुड़े लोग फोन उठाने को तैयार नहीं हैं. ऐसी आपातकालीन की स्थिति में बीजेपी विधायक और उनके नेता घरों में छुपे बैठे हैं.

करण सिंह दलाल ने कहा कि पलवल जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. कोरोना महामारी से लगातार मौतें हो रही हैं, लेकिन बाबजूद इसके सरकार और प्रशासन सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं. मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं हैं. दवाईयां लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं.

कांग्रेस के इस पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाया कोरोना के झूठे आंकड़े जारी करने का आरोप

ये भी पढ़िए: टिकरी बॉर्डर पर फट सकता है कोरोना बम! महिला किसान की मौत के बाद भी किसानों ने किया टेस्ट कराने से इनकार

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सरकार झूठे आंकड़े दे रही है. पलवल जिले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और आंकड़ों से कहीं अधिक लोगों की मौतें हो रही हैं. कोरोना महामारी गांवों तक पैर पसार चुकी है. हालात बेहद ही भयावह होते जा रहे हैं. लोग बिना इलाज मर रहे हैं और प्रशासन और सरकार आराम से बैठे चैन से बंसी बजा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.