ETV Bharat / state

करण दलाल की लोकसभा चुनाव लड़ने की चाहत! बोले- मौका मिला तो फरीदाबाद को मिलेगी नई पहचान

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 10:03 PM IST

पांच बार पलवल से विधायक बने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल अब फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

डिजाइन फोटो

पलवल: पांच बार पलवल से विधायक बने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल अब फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

karan dalal
डिजाइन फोटो
undefined

उनका कहना है कि यदि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें लोकसभा में जाने का मौका दिया तो वो फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की पहचान हिन्दुस्तान के साथ दुनिया में बनाने का काम करेंगे क्योंकि अब तक बने सांसदों और मौजूदा मंत्री के कार्यकाल में फरीदाबाद औद्योगिक नगरी होते हुए भी आज तक पिछड़ा हुआ है जिसका उन्हें दर्द है.

मौका मिला तो फरीदाबाद को मिलेगी नई पहचान: करण सिंह दलाल
undefined

करण सिंह दलाल के मन में एक टीस है कि फरीदाबाद का विकास एक औद्योगिक नगरी होते भी नहीं हुआ और साथ ही दलाल ने यहां के पूर्व सांसदों और मौजूदा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर फरीदाबाद और पलवल जिले की अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी से अब तक फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की पहचान न तो लोकसभा के अंदर बनी है न ही देश के अंदर.

गुरूग्राम जैसे अन्य जिलों की आज देश के अंदर बड़ी पहचान है. वहां के लोगों को रोजगार मिला है और हमारा रोजगार घट रहा है. इसी का मेरे मन में यह दर्द है कि जो सम्मान और विकास होना चाहिए था वो आज तक के सांसद नहीं करा पाए.

उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे फरीदाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला करती है तो उन्हें कोई गुरेज नहीं है. क्योंकि अब प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से कांग्रेस को मजबूती मिली है. जिससे कांग्रेस का जनाधार पूरे देश में बढ़ता जा रहा है.

undefined

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस की टिकट के लिए पैनल में तीन नाम गए हैं जिनमें विधायक ललित नागर, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप और पलवल के विधायक करण सिंह दलाल हैं और उन्हें खुशी है कि पहली बार पैनल में पलवल जिले का भी नाम आया है.

पलवल: पांच बार पलवल से विधायक बने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल अब फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

karan dalal
डिजाइन फोटो
undefined

उनका कहना है कि यदि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें लोकसभा में जाने का मौका दिया तो वो फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की पहचान हिन्दुस्तान के साथ दुनिया में बनाने का काम करेंगे क्योंकि अब तक बने सांसदों और मौजूदा मंत्री के कार्यकाल में फरीदाबाद औद्योगिक नगरी होते हुए भी आज तक पिछड़ा हुआ है जिसका उन्हें दर्द है.

मौका मिला तो फरीदाबाद को मिलेगी नई पहचान: करण सिंह दलाल
undefined

करण सिंह दलाल के मन में एक टीस है कि फरीदाबाद का विकास एक औद्योगिक नगरी होते भी नहीं हुआ और साथ ही दलाल ने यहां के पूर्व सांसदों और मौजूदा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर फरीदाबाद और पलवल जिले की अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी से अब तक फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की पहचान न तो लोकसभा के अंदर बनी है न ही देश के अंदर.

गुरूग्राम जैसे अन्य जिलों की आज देश के अंदर बड़ी पहचान है. वहां के लोगों को रोजगार मिला है और हमारा रोजगार घट रहा है. इसी का मेरे मन में यह दर्द है कि जो सम्मान और विकास होना चाहिए था वो आज तक के सांसद नहीं करा पाए.

उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे फरीदाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला करती है तो उन्हें कोई गुरेज नहीं है. क्योंकि अब प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से कांग्रेस को मजबूती मिली है. जिससे कांग्रेस का जनाधार पूरे देश में बढ़ता जा रहा है.

undefined

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस की टिकट के लिए पैनल में तीन नाम गए हैं जिनमें विधायक ललित नागर, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप और पलवल के विधायक करण सिंह दलाल हैं और उन्हें खुशी है कि पहली बार पैनल में पलवल जिले का भी नाम आया है.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Tue 12 Feb, 2019, 14:03
Subject: 12_2_palwal_karan sing dalal_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




 
script ============================

एंकर : पलवल, कांग्रेस विधायक करण सिहं दलाल ने कहा कि पलवल के गांव किशोरपुर, धतीर का नंगला, टहरकी व मंदपुरी में चक्रवर्ती तूफान से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किसानों व गरीब लोगों को मुआवजा राशी प्रदान करनी चाहिए।  करण सिह दलाल स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।  

वीओं : कांग्रेस विधायक करण सिहं दलाल ने कहा कि गत दिनों चक्रवर्ती तूफान से पलवल जिला के गांव किशोरपुर, धतीर का नंगला, टहरकी व मंदपुरी में भारी नुकसान हुआ था। उन्होंने उक्त गांवों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से नुकसान की भरपाई के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए है। दलाल ने कहा कि स्थानीय लोग घरों के बाहर खुले आसमान में रहने को मजबूर है। लोगों के खाने व पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। दलाल ने कहा कि तूफान से प्रभावित लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में उन्होंने जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा से बातचीत की लेकिन उन्होंने कोई सकारात्मक जबाब नहीं दिया। दलाल ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि फरीदाबाद मंडलायुक्त जी.अनुपमा व जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने भी गांवों का दौरा किया था और स्थानीय लोगों को सहायता उपलब्ध कराने का का आश्वासन दिया था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी लोगों की कोई मदद नहीं की गई है। करण सिहं दलाल ने कहा कि चक्रवर्ती तूफान से हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवाई जाए। तूफान से प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री,रहने के लिए अस्थाई व्यवस्था की जानी चाहिए। गांवों में बिजली व पानी की व्यवस्था का प्रबंध किया जाए और लोगों को कम से कम एक लाख रूपए की मुआवजा राशी प्रदान करनी चाहिए। करण सिहं दलाल ने कहा कि यदि सरकार ने चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित लोगों की मदद नहीं कि तो इसे मुद्दा बनाकर आगामी 20 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान उठाएगें। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा को चलने नहीं देगें। 

बाइट : करण सिहं दलाल विधायक पलवल फाइल नं 2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.