पलवल: पांच बार पलवल से विधायक बने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल अब फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
उनका कहना है कि यदि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें लोकसभा में जाने का मौका दिया तो वो फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की पहचान हिन्दुस्तान के साथ दुनिया में बनाने का काम करेंगे क्योंकि अब तक बने सांसदों और मौजूदा मंत्री के कार्यकाल में फरीदाबाद औद्योगिक नगरी होते हुए भी आज तक पिछड़ा हुआ है जिसका उन्हें दर्द है.
करण सिंह दलाल के मन में एक टीस है कि फरीदाबाद का विकास एक औद्योगिक नगरी होते भी नहीं हुआ और साथ ही दलाल ने यहां के पूर्व सांसदों और मौजूदा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर फरीदाबाद और पलवल जिले की अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी से अब तक फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की पहचान न तो लोकसभा के अंदर बनी है न ही देश के अंदर.
गुरूग्राम जैसे अन्य जिलों की आज देश के अंदर बड़ी पहचान है. वहां के लोगों को रोजगार मिला है और हमारा रोजगार घट रहा है. इसी का मेरे मन में यह दर्द है कि जो सम्मान और विकास होना चाहिए था वो आज तक के सांसद नहीं करा पाए.
उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे फरीदाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला करती है तो उन्हें कोई गुरेज नहीं है. क्योंकि अब प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से कांग्रेस को मजबूती मिली है. जिससे कांग्रेस का जनाधार पूरे देश में बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस की टिकट के लिए पैनल में तीन नाम गए हैं जिनमें विधायक ललित नागर, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप और पलवल के विधायक करण सिंह दलाल हैं और उन्हें खुशी है कि पहली बार पैनल में पलवल जिले का भी नाम आया है.