पलवलः बुधवार को जिला लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है कि प्रशासन में पारदर्शिता व जवाबदेही हो.
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कहा कि सुशासन का अर्थ होता है कि शासन को पारदर्शी व जवाबदेह होने के साथ-साथ गरीब की सुनवाई होनी चाहिए. उन्होंने ये बात बुधवार को पलवल में आयोजित जिला जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कही.
आधुनिक रिकॉर्ड रूम का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर पलवल में बने आधुनिक रिकॉर्ड रूम का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया है. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए जनता को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली. इस अवसर पर उनके साथ पलवल के बीजेपी विधायक दीपक मंगला भी मुख्यरूप से मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः JJP विधायक रामकुमार गौतम के इस्तीफे से सरकार को नहीं कोई संकट- सुभाष बराला
CAA सुशासन का हिस्सा- गुर्जर
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सुशासन दिवस समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए संसद में पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को सुशासन का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से प्रताड़ना व भेदभाव से जूझते लोगों की पीड़ा को समझा है.
CAA को लेकर विपक्ष फैला रहा भ्रम- गुर्जर
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस अधिनियम से किसी देशवासी की नागरिकता नहीं जाएगी. सीएए और एनआरसी को लेकर विपक्ष देश में भ्रम फैला रहा है, लेकिन केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के ध्येय वचन पर काम कर रही है.