पलवल: नगर परिषद पलवल ने नेशनल हाईवे नंबर 19 पर ग्रीन बैल्ट पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. ये अभियान आगरा चौक से लेकर जिला उपायुक्त निवास तक अभियान चलाया गया. नगर परिषद के जेई ने बताया कि उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: SMO पर स्टाफ नर्स ने लगाए प्रताड़ित करने के आरोप, मरीज बोले-तानाशाह है SMO साहिबा
अभियान के तहत झुग्गियों को हटाया गया
उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे नंबर 19 पर ग्रीन बेल्ट पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिसके चलते नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है. अतिक्रमण की वहज से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत झुग्गियों को हटाया गया है. इसके अलावा अतिक्रमण करने वाले होटलों पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण वाले लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए पहले सूचित कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके चलते कार्रवाई अमल में लाई गई है.