ETV Bharat / state

पत्नी और बेटी को घोंपा चाकू, बेटे को मारी गोली, फिर शराबी पति ने किया सुसाइड - धतीर गांव पलवल

Palwal Crime News: पलवल के धतीर गांव में बुधवार देर रात सुनील नाम के एक शख्स द्वारा अपनी पत्नी, बेटी और बेटे पर जानलेवा हमला किया गया. मां, बेटी और बेटा तो बच गए लेकिन सुनील ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया. घायलों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

suicide in palwal
पत्नी और बेटी को घोंपा चाकू, बेटे को मारी गोली, फिर शराबी पति ने किया सुसाइड
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Jul 29, 2022, 5:35 PM IST

पलवल : हरियाणा के पलवल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर घरेलू कलह के बाद सुनील नाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को चाकू घोंप दिया. इसके बाद उसने अपने बेटे को गोली मार दी मार दी. हालांकि इस हमले में महिला, बेटी और उसका बेटा बच गए. लेकिन सुनील खुद को गोली मारकर सुसाइड कर (suicide in palwal)लिया. घायलों को निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल हॉस्पिटल (Palwal Civil Hospital) भेजा गया है. मामला पलवल के धतीर गांव का है.

16 साल पहले हुई थी दूसरी शादी- पति के हमले में घायल हुई कुसुम ने बताया कि साल 1996 में उसकी शादी दतिया गांव के रहने वाले श्याम के साथ हुई थी. श्याम से उसकी तीन बेटियां हैं. साल 2002 में श्याम की मृत्यु हो गई थी. इसके चार साल बाद यानि साल 2006 में उसने अपने पहले पति श्याम की बुआ के लड़के सुनील के साथ दूसरी शादी हो गई. वह सुनील के साथ धतीर गांव पलवल में रहने (Dhateer Village Of Palwal) लगी. सुनील से उसे एक लड़का प्रशांत पैदा हुआ जिसकी उम्र 14 साल है. उसकी दो लड़कियों की शादी हो चुकी है और एक लड़की काजल की अभी शादी नहीं हुई है.

टैंकर बेचने को लेकर हुआ था पति पत्नी में झगड़ा- गदपुरी पुलिस स्टेशन इंचार्ज मोहम्मद इलियास के मुताबिक मामले में कुसुम नाम की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति काम धंधा नहीं करता था. इसके बाद उन्होंने अपनी जमीन बेचकर पानी के दो टैंकर खरीदे थे. पति ने बिना बताए दोनों टैंकर बेच दिए जिसकी वजह से दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. करीब चार महीने पहले उसका पति टैंकर बेचने पर मिले पैसों को अपने साथ लेकर लोहिना गांव चला गया था और शराब पीने लगा.

पहले पत्नी, फिर बेटी और बेटे पर हमला- महिला ने शिकायत में कहा है कि बीते 27 जुलाई को वह और उसके बच्चे घर में सो रहे थे. उसी दौरान उसका पति सुनील रात के करीब साढ़े 11 बजे आया और उनके कमरे में घुस आया. सुनील ने शराब पी हुई थी. इसी दौरान उसने अपने हाथ में लिए हुए धारदार हथियार से उसकी कमर पर वार किया. इसके बाद उसकी लड़की काजल पर भी सुनील ने वार (Knife Attack In Palwal) किए. शोर सुनकर उसका बेटा प्रशांत जग गया. इसके बाद सुनील ने अपने हाथ में लिए हुए देसी कट्टे से प्रशांत पर गोली चला दी जो उसके बाएं कंधे पर लगी.

बेड पर पड़ा मिला पति का शव- महिला ने शिकायत में बताया कि जैसे ही उसका पति बेटे पर दूसरी गोली मारने लगा तो उसने अपने पति को पकड़ लिया. उसका बेटा प्रशांत पीछे भागने लगा. उसी दौरान पड़ोस के एक बुजुर्ग देवी सिंह ने पति सुनील को पकड़ लिया. वह अपने बेटे प्रशांत और बेटी काजल को लेकर पड़ोस में देवी सिंह के घर चली गई. वह कुछ देर बाद अपने बच्चों को लेकर दोबारा घर आई तो उसके पति ने देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. सुनील शव घर में बेड पर पड़ा हुआ था. पास में ही देशी कट्‌टा भी पड़ा था. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उनका अभी इलाज चल रहा है.

वहीं मामले की जानकारी देते हुए गदपुरी पुलिस स्टेशन इंचार्ज मोहम्मद इलियास ने बताया कि बुधवार रात हमें सूचना मिली की सुनील नाम के एक शख्स ने अपने परिवार के लोगों को घायल कर सुसाइड कर लिया है. मौके पर पहुंचे सुनील का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया. इस मामले में आईपीसी की धारा 323,307 और 39 A एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

पलवल : हरियाणा के पलवल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर घरेलू कलह के बाद सुनील नाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को चाकू घोंप दिया. इसके बाद उसने अपने बेटे को गोली मार दी मार दी. हालांकि इस हमले में महिला, बेटी और उसका बेटा बच गए. लेकिन सुनील खुद को गोली मारकर सुसाइड कर (suicide in palwal)लिया. घायलों को निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल हॉस्पिटल (Palwal Civil Hospital) भेजा गया है. मामला पलवल के धतीर गांव का है.

16 साल पहले हुई थी दूसरी शादी- पति के हमले में घायल हुई कुसुम ने बताया कि साल 1996 में उसकी शादी दतिया गांव के रहने वाले श्याम के साथ हुई थी. श्याम से उसकी तीन बेटियां हैं. साल 2002 में श्याम की मृत्यु हो गई थी. इसके चार साल बाद यानि साल 2006 में उसने अपने पहले पति श्याम की बुआ के लड़के सुनील के साथ दूसरी शादी हो गई. वह सुनील के साथ धतीर गांव पलवल में रहने (Dhateer Village Of Palwal) लगी. सुनील से उसे एक लड़का प्रशांत पैदा हुआ जिसकी उम्र 14 साल है. उसकी दो लड़कियों की शादी हो चुकी है और एक लड़की काजल की अभी शादी नहीं हुई है.

टैंकर बेचने को लेकर हुआ था पति पत्नी में झगड़ा- गदपुरी पुलिस स्टेशन इंचार्ज मोहम्मद इलियास के मुताबिक मामले में कुसुम नाम की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति काम धंधा नहीं करता था. इसके बाद उन्होंने अपनी जमीन बेचकर पानी के दो टैंकर खरीदे थे. पति ने बिना बताए दोनों टैंकर बेच दिए जिसकी वजह से दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. करीब चार महीने पहले उसका पति टैंकर बेचने पर मिले पैसों को अपने साथ लेकर लोहिना गांव चला गया था और शराब पीने लगा.

पहले पत्नी, फिर बेटी और बेटे पर हमला- महिला ने शिकायत में कहा है कि बीते 27 जुलाई को वह और उसके बच्चे घर में सो रहे थे. उसी दौरान उसका पति सुनील रात के करीब साढ़े 11 बजे आया और उनके कमरे में घुस आया. सुनील ने शराब पी हुई थी. इसी दौरान उसने अपने हाथ में लिए हुए धारदार हथियार से उसकी कमर पर वार किया. इसके बाद उसकी लड़की काजल पर भी सुनील ने वार (Knife Attack In Palwal) किए. शोर सुनकर उसका बेटा प्रशांत जग गया. इसके बाद सुनील ने अपने हाथ में लिए हुए देसी कट्टे से प्रशांत पर गोली चला दी जो उसके बाएं कंधे पर लगी.

बेड पर पड़ा मिला पति का शव- महिला ने शिकायत में बताया कि जैसे ही उसका पति बेटे पर दूसरी गोली मारने लगा तो उसने अपने पति को पकड़ लिया. उसका बेटा प्रशांत पीछे भागने लगा. उसी दौरान पड़ोस के एक बुजुर्ग देवी सिंह ने पति सुनील को पकड़ लिया. वह अपने बेटे प्रशांत और बेटी काजल को लेकर पड़ोस में देवी सिंह के घर चली गई. वह कुछ देर बाद अपने बच्चों को लेकर दोबारा घर आई तो उसके पति ने देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. सुनील शव घर में बेड पर पड़ा हुआ था. पास में ही देशी कट्‌टा भी पड़ा था. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उनका अभी इलाज चल रहा है.

वहीं मामले की जानकारी देते हुए गदपुरी पुलिस स्टेशन इंचार्ज मोहम्मद इलियास ने बताया कि बुधवार रात हमें सूचना मिली की सुनील नाम के एक शख्स ने अपने परिवार के लोगों को घायल कर सुसाइड कर लिया है. मौके पर पहुंचे सुनील का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया. इस मामले में आईपीसी की धारा 323,307 और 39 A एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jul 29, 2022, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.