पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में कैंप थाना पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुलिसकर्मी को अपने जाल में फंसा कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लाखों रुपये की मांग की थी. पुलिसकर्मी को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने वाले इंटर स्टेट गिरोह के चारों आरोपी जिसमें तीन महिलाएं और एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों ने पुलिसकर्मी से हजारों रुपये और वैगनार गाड़ी भी हड़प ली थी. वहीं, गिरोह में कुछ पुलिसकर्मियों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. इससे पहले भी गिरोह ने कुछ लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिसके मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं.
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हनीट्रैप गिरोह की महिला सदस्य ने करीब 6 माह पहले डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंचे ESI होशियार ने अपना नंबर महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए दिया. जिसके बाद यह सिलसिला हनी ट्रैप पर जाकर खत्म हुआ. आरोप है कि महिलाओं ने पुलिसकर्मी की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. जिसके चलते आरोपी महिलाओं ने पुलिसकर्मी से पैसे और गाड़ी हड़प लिये.
आरोपी महिलाओं की डिमांड बढ़ती गई. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित से 20 लाख रुपये की मांग की. परेशान होकर पुलिसकर्मी ने कैंप थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि नवंबर 2022 में वह डायल 112 की गाड़ी पर तैनात था. उसी दौरान रात को चंडीगढ़ मुख्यालय से मिले आदेश के बाद वह अलीगढ़ रोड पर महिलाओं की गाड़ी खराब होने को लेकर मदद के लिए मौके पर पहुंच गया.
पढ़ें : सरकारी कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर मांगे एक करोड़, पुलिस ने ब्लैकमेलर युवती को ऐसे किया गिरफ्तार
जिसके बाद दोनों महिलाओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी को ही जाल में फंसा डाला. होशियार सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उसको मदद के बहाने बुलाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया. जिसके बाद महिलाएं और अमित नामक एक व्यक्ति उसे कॉलोनी के एक मकान में ले गए. जिसके बाद होशियार सिंह को कोई होश नहीं रहा. वो बेसुध हालत में हो गया. जिसके बाद उसका अश्लील वीडियो एक महिला के साथ बनाया गया.
इसके बाद महिला उसे फोन कर 20 लाख रुपये की डिमांड करने लगी. महिला ने धमकी दी कि यदि उसे 20 लाख रुपये नहीं दिए तो वो होशियार सिंह को रेप केस में फंसा देगी. पुलिस कर्मी की शिकायत पर दर्ज मामले को लेकर हनी ट्रैप के इस गिरोह में शामिल दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने पीड़ित का सामान भी बरामद कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पीड़ित की गाड़ी करीब 20 से 25 हजार रुपये कैश और सोने चांदी की अंगूठी, लॉकेट, पायलें बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: पटवारी ने किसानों के 2 करोड़ रुपये महिला मित्र के खाते में करवाए जमा, मुआवजा राशि को क्रिकेट सट्टे में उड़ाया
वहीं, पुलिस ने बताया कि इस रैकेट के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल है. जिनके बारे में गहनता से जांच जारी है. वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा यह गिरोह राजस्थान में लोगों की शादी कराने के नाम पर भी उनके साथ लाखों रुपये का फ्रॉड करते हैं. ऐसी कई अन्य वारदातों को भी आरोपी अंजाम दे चुके हैं.