होडल: हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में पटाखों को बेचने और पटाखे जलाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए यह निर्देश जारी किए गए ताकि दिवाली पर यह प्रदूषण ज्यादा नहीं बढ़ सके और एनजीटी के निर्देशानुसार इस पर रोक लगाई गई है.
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पलवल जिले के होडल के उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल में बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से अबकी बार दीपावली पर पटाखों को बेचने पर और जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए इस पर रोक लगाई है ताकि प्रदूषण ज्यादा नहीं बढ़ सके, क्योंकि लोगों को सांस लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी पटाखा बेचेगा और जलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एनजीटी विभाग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी.
30 नवंबर तक जारी रहेगा बैन
आपको बता दें कि यह बैन 30 नवंबर तक लागू रहेगा. एनजीटी की तरफ से दिए गए आदेशों तुरंत प्रभाव से राज्य सरकारों और जिले के प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सभी पटाखा कारोबारियों को पटाका नहीं बेचने की हिदायत दी है और गोदामों को बंद रखने की सलाह दी है. ऐसे में पटाखों का स्टॉक रखने वाले कारोबारियों पर आर्थिक संकट गहरा चुका है.
ये भी पढ़िए: पटाखे बैन पर व्यापारियों ने सरकार से मांगी राहत, कहा- होगा करोड़ों का नुकसान