पलवल: केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों की वापसी सहित कई मांगों को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आज किसानों ने दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. इसी को देखते हुए पलवल के करमन यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.
हालांकि चक्का जाम का जाम असर अभी करमन बॉर्डर पर देखने को नहीं मिल रहा है.ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान होडल के थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने कहा कि अभी होडल में चक्का जाम की कोई खबर नहीं है. फिलहाल अभी वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई चक्का जाम करने जैसी स्थिति पैदा होगी तो वाहनों को दूसरे रास्तों से डाइवर्ट करके निकाला जाएगा और यातायात को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.
ये भी पढ़िए: देशव्यापी चक्का जाम: शंभू बॉर्डर पर जुटना शुरू हुए किसान
गौरतलब है कि तीन कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का आज 73वां दिन हैं. आंदोलनरत किसान और सरकार में सहमति नहीं बन पा रही है. इस सिलसिले में आज देशव्यापी चक्का जाम किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में चक्काजाम नहीं किया जाएगा.