पलवल: दीपावली के त्यौहार पर मिलावटी मिठाइयां बेच लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं होगी. ऐसे दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमर कसली है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किठवाड़ी रोड स्थित दुकानों पर छापामार कार्रवाई के दौरान बर्फी और मिल्क केक के सैंपल लिए गए है.
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया. उत्तरप्रदेश से सटा होने के चलते पलवल जिले में नकली खोया और दूध से बने उत्पादन की सप्लाई जोरों पर की जाती है. जब कि दीपावली जैसे त्यौहार पर मिठाई की बढ़ती मांग के चलते मिलावट खोरी का धंधा बढ़ जाता है. लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए कुछ दूकानदार नकली खोये की मिठाइयां बेचकर मोटा मुनाफा सीजन में कमा लेते है. जिसे संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की और दुकानों से लिए गए सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं.
ग्राहक को सारी जानकारी देना जरूरी
रिपोर्ट आने के बाद अगर लिए गए सैंपल में मिलावट पाई गई तो उस दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात भी अधिकारियों ने कही है. आपको बता दें कि पिछले ही दिनों एक नए नियम के मुताबिक मिठाई की दुकानों पर बेचीं जा रही मिठाई की बनाए जाने की सही तिथि और उसके उपयोग तक की तिथि की जानकारी ग्राहक को देना अनिवार्य कर दिया गया है. इसलिए मिलावट खोरी से बचने के लिए उपभोगता को स्वयं भी जागरूक होना बेहद जरूरी है.
छापामार कार्रवाई के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश मालिक ने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर मिलावटी मिठाइयों से आमजन के स्वास्थ्य से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दीपावली पर अक्सर मिलावटी मिठाइयां बेचे जाने के मामले सामने आते है, जिसके लिए मिठाई की दुकानों से सैंपल लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आगे भी स्वास्थ्य विभाग की टीम मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाई जारी रखेगी.
ये भी पढ़िए: अगर राहुल गांधी SYL का पानी लेकर आएं तो मैं फूल माला से करूंगा स्वागत- असीम गोयल