पलवल: हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट कक्षा 10 और 12 की परिक्षाओं को लेकर पलवल जिला शिक्षा विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. शिक्षा विभाग नकल रहित परीक्षा कराने के भी पुरे इंतजाम कर रखे हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि जिले में कक्षा दसवीं और बारहवीं की कम्पार्टमेंट की परीक्षाएं 26 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं. परीक्षाओं की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए है.
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. सभी सेंटरों पर जिला पुलिस प्रशासन की मदद लेकर पूर्ण रुप से नकल रहित परीक्षाएं कराई जाएंगी.
बघेल ने बताया कि परीक्षाओं में जिन अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है, उन्हें परीक्षा से संबंधित सामग्री के बैग वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 12 सेंटर बनाए गए हैं. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइज की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त मॉस्क व हाथ साफ करने के लिए साबुन व पानी की उचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थीयों को दो गज दूरी का पालन करते हुए अलग अलग बेंचों पर बैठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भिवानी: मांग पर ध्यान देते हुए नगर परिषद ने पार्क में रखवाएं डस्टबीन