पलवलः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बुधवार को गांधी आश्रम पलवल में हवन यज्ञ किया गया. इस दौरान गांधी सेवा आश्रम पलवल के अध्यक्ष देवीचरण मंगला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. हवन यज्ञ के बाद वहां मौजूद लोगों ने गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए गए रास्तें पर चलने का संकल्प लिया.
'म्यूजियम में बापू की दुर्लभ तस्वीरें'
गांधी सेवा आश्रम पलवल के अध्यक्ष देवीचरण मंगला ने बताया कि 10 अप्रैल 1919 को रॉलेट एक्ट का विरोध करने पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पलवल रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया था.
महात्मा गांधी की याद में पलवल रेलवे स्टेशन पर उनका एक स्मारक बनाया गया है. वहीं पलवल में गांधी सेवा आश्रम की स्थापना की गई. उन्होंने बताया कि गांधी सेवा आश्रम में गांधी की याद में एक म्यूजियम भी बनाया गया है, जिसमें गांधी की दुर्लभ तस्वीरें लगाई गई है. गांधी आश्रम को देखने के लिए सैलानी आते हैं.
'जन-जन तक पहुंचाएंगे बापू के संदेश'
उन्होंने बताया कि गांधी आश्रम को देखने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी आए थे जिनकी याद में एक हॉल बनाया गया है. गांधी जयंति के अवसर पर गांधी सेवा आश्रम में हवन यज्ञ और सर्व धर्म सभा का आयोजन किया जाता है.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गांधी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया जाता है, उन्होंने कहा कि गांधी जी ने हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है, जिस पर हमें चलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: संभव है स्वच्छ भारत, जिसका सपना गांधी ने देखा था