पलवल: हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति बहाली का कार्य अभी भी जारी है. हिंसा प्रभावित क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है. हालांकि, लोगों को कर्फ्यू से लोगों को अधिक परेशानी ना हो इसे देखते हुए कर्फ्यू में लगातार ढील दी जा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर हिंसा को लेकर अफवाह न फैले इस मद्देनजर अभी भी इंटरनेट सेवा बंद है. इस बीच हिंदू संगठनों ने पलवल में आज एक महापंचायत बुलाई है. नूंह प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर हिंदू संगठनों नूंह बॉर्डर पर पलवल जिले के एक गांव में महापंचायत कर रहे हैं. महापंचायत में भीड़ से ज्यादा पुलिस बल तैनात है.
बता दें कि, अरुण जेलदार सौंध की अध्यक्षता में पलवल में महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत के आयोजकों के अनुसार, जो लोग नूंह हिंसा मामले में बेवजह गिरफ्तार किए गए हैं, इसके अलावा, तोड़फोड़, आगजनी और मारपीट समेत कई अन्य मुद्दों पर महापंचायत में चर्चा हो रही है. इस महापंचायत में कई राज्यों से हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. संभावना जताई जा रही है कि, इस महापंचायत में दोबारा ब्रज मंडल यात्रा निकालने को फैसला हो सकता है.
पलवल में महापंचायत को लेकर शासन और प्रशासन की नजरें लगातार बनी हुई है. महापंचायत में हेट स्पीच या फिर किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न ना हो इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. महापंचायत के आयोजकों का कहना है कि, हिंसा प्रभावित क्षेत्र में आपसी भाईचारा तेजी से बहाल हो, साथ ही अमन और शांति बनी रहे इस पर चर्चा होगी. महापंचायत को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
रेनू भाटिया का नूंह दौरा रद्द: हरियाणा महिला महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया का नूंह दौरा रद्द हो गया है. रेनू भाटिया को आज नूंह में हिंसा प्रभावित महिलाओं से बातचीत करने वाली थीं. इसके अलावा रेनू भाटिया, हिंसा के संबंध में नूंह के डीसी और एसपी से बात करने वाली थीं. लेकिन, बताया जा रहा है कि निजी कारणों की वजह से रेनू भाटिया का दौरा रद्द हो गया है.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: हिंसा प्रभावित नूंह में इंटरनेट बैन 13 अगस्त तक बढ़ाया गया, इतने घंटे मिलेगी कर्फ्यू में छूट
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए थे. वहीं, नूंह में हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में हिंसा की चिंगारी भड़की थी. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए धारा- 144 लागू किया गया था. हालांकि नूंह में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में अभी भी धारा-144 लागू है. इसके अलावा आज तक इंटरनेट सेवा बंद है.
नूंह में 59 FIR: बता दें कि नूंह में ब्रज मंडल हिंसा मामले में अब तक 59 एफआईआर दर्ज हुई है. जिले में अब तक 227 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने संबंधी 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज और 1 को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, नूंह के उपायुक्त ने आम लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.