पलवल: अतिथि अध्यापकों ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ एक विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च के दौरान गेस्ट टीचर्स ने सरकार पर आरोप लगाया कि 2014 में सरकार ने अतिथि अध्यापकों को पक्का करने का वादा किया था, लेकिन वादे को अभी तक पूरा नहीं किया गया.
दीपक मंगला के निवास पहुंच कर किया विरोध
वादा पूरा ना करने को लेकर अतिथि अध्यापकों में सरकार के खिलाफ खासा रोष है. अतिथि अध्यापक सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला के निवास पर पहुंचे थे. लेकिन मंगला के न मिलने पर गुस्साए अतिथि अध्यापकों ने उनके निवास पर शपथ ली कि वे बीजेपी उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे.
ये भी जाने- बढ़ाई गई हिसार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, सदी वर्दी में घूम रही पुलिस Published on :17 hours ago
नहीं मिलने आया कोई सरकारी अधिकारी
नाराज अतिथि अध्यापकों ने विरोध मार्च निकालकर मीनारगेट पर दीपक मंगला का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अतिथि अध्यापकों का गुस्सा तब और बढ़ गया, जब करनाल में पिछले 16 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे उनके एक साथी राजकुनमार कालीरमण से कोई सरकारी अधिकारी मिलने तक नहीं आया.
ये किया था वादा
आपको बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष और मौजूदा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने वादा किया था कि बीजेपी सरकार आने पर अतिथि अध्यापकों को पक्का कर दिया जाएगा. सरकार का पांच का कार्यकाल पूरा होने वाला है, लेकिन अभी तक अतिथि अध्यापकों को पक्का नहीं किया गया है.
अतिथि अध्यापकों ने दी चेतावनी
नाराज अतिथि अध्यापकों ने कहा कि अगर आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें पक्का नहीं किया गया तो वे वोट की चोट से सरकार को हराने का काम करेंगे और जहां भी सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला अपना चुनाव कार्यक्रम करेंगे, वहीं जाकर इनका विरोध करेंगे.