पलवल: मंगलवार को पलवल के सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार की कर्मचारी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर किया गया. सैकड़ों कर्मचारी लघु सचिवालय के सामने इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान उदयवीर सौरात कहा कि आज प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ कर्मचारियों, व्यापारियों, किसानों और मजदूरों में भारी रोष है. इसी को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सरकार के खिलाफ हर जिला स्तर पर ये प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि सरकार की आंखें खुल सकें.
'सरकार पूजीपतियों के मुनाफे के लिए काम कर रही है'
उन्होंने बताया कि इस समय सरकार जनता की रोजी-रोटी रोजगार के व्यापक प्रबंध करने के बजाय पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए काम कर रही है. जनता के खून पसीने से खड़े किए गए सरकारी विभागों को निजी हाथों में सौंपने जा रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति और बिजली संशोधन बिल 2020 संसद में पेश करके बिजली और शिक्षा को गरीबों से दूर किया जा रहा है.
'सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करेंगे'
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसके बाद भी नहीं मानी तो प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कर्मचारियों द्वारा बड़े-बड़े आंदोलन किए जाएंगे और सरकार को मांगों को मनवाने के लिए घुटने टेकने के लिए मजबूर कर देंगे.
ये भी पढे़ं- बरोदा उपचुनाव में बीजेपी या जेजेपी किस पार्टी का होगा उम्मीदवार? धनखड़ ने दिया ये जवाब