ETV Bharat / state

मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान 12वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्त से बाहर - मचनलों से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

रविवार को 12वीं की छात्रा का शव घर में ही पंखे से लटका मिला. मृतका के पिता का कहना है कि मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या (Girl commits suicide in palwal) कर ली.

Girl commits suicide in palwal
Girl commits suicide in palwal
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 1:04 PM IST

पलवल: रविवार को 12वीं की छात्रा का शव घर में ही पंखे से लटका मिला. मृतका के पिता का कहना है कि मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. छात्रा ने घर में ही पंखे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान (girl student commits suicide) दे दी. पिता के मुताबिक मनचले छात्रा को स्कूल आते-जाते समय परेशान करते थे. कई बार तो उन्होंने छात्रा को फोन करके भी परेशान किया.

शहर थाना पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर एक नामजद और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मृतका के पिता विनोद ने बताया कि उनकी बेटी 17 साल की थी. पिछले कई दिनों से पड़ोस में रहने वाला दीपक बेटी नीतिका के साथ स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ करता और बार-बार फोन कर परेशान करता था. नीतिका ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन दीपक अपनी आदतों से बाज नहीं आया.

ये भी पढ़ें- क्लासरूम में फंदे से लटका मिला इंग्लिश के प्रोफेसर का शव, आत्महत्या की आशंका

नीतिका के पिता ने कहा कि 29 सितंबर को दीपक अपने साथी सतीश, दीलबाग के साथ उनके घर पर आया और झगड़ा किया. इस दौरान उसने धमकी की कि उसके पास नीतिका का वीडियो है. जिसे वो वायरल कर देगा. इसी परेशान होकर नीतिका ने 30 सितंबर की रात को घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पलवल: रविवार को 12वीं की छात्रा का शव घर में ही पंखे से लटका मिला. मृतका के पिता का कहना है कि मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. छात्रा ने घर में ही पंखे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान (girl student commits suicide) दे दी. पिता के मुताबिक मनचले छात्रा को स्कूल आते-जाते समय परेशान करते थे. कई बार तो उन्होंने छात्रा को फोन करके भी परेशान किया.

शहर थाना पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर एक नामजद और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मृतका के पिता विनोद ने बताया कि उनकी बेटी 17 साल की थी. पिछले कई दिनों से पड़ोस में रहने वाला दीपक बेटी नीतिका के साथ स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ करता और बार-बार फोन कर परेशान करता था. नीतिका ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन दीपक अपनी आदतों से बाज नहीं आया.

ये भी पढ़ें- क्लासरूम में फंदे से लटका मिला इंग्लिश के प्रोफेसर का शव, आत्महत्या की आशंका

नीतिका के पिता ने कहा कि 29 सितंबर को दीपक अपने साथी सतीश, दीलबाग के साथ उनके घर पर आया और झगड़ा किया. इस दौरान उसने धमकी की कि उसके पास नीतिका का वीडियो है. जिसे वो वायरल कर देगा. इसी परेशान होकर नीतिका ने 30 सितंबर की रात को घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.