पलवल: गौ तस्करों का पीछा कर रहे बाइक सवार गौरक्षा दल के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गौ तस्कर मौके से फरार हो गए. लहुलुहान अवस्था में गौरक्षा दल के सदस्य को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गौरक्षा दल के सदस्य की गोली मारकर हत्या
35 वर्षीय गोपाल निवासी गांव सौंदहद गौरक्षक दल से जुड़ा हुआ था. गोपाल ने कई बार गौ तस्करों को पकड़वाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. गोपाल काफी सक्रिय रहता था. सोमवार की शाम को गोपाल घर से बाइक लेकर खेतों पर घूमने के लिए गया हुआ था. उसी दौरान गोपाल को सूचना मिली की होडल-नूंह मार्ग पर गौ तस्करों की गाड़ी गुजरने वाली है, जिसमें गयों को कैद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है.
सूचना मिलते ही गोपाल ने बाइक से गौ तस्करों की गाड़ी की पीछा करना शुरू कर दिया. पीछा करते समय गोपाल फोन पर अपने साथियों को सूचना दे रहा था कि उसी दौरान गाड़ी में पीछे बैठे गौ तस्करों ने गोपाल को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच अधिकारी एएसआई जोगेंद्र ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक गोपाल के भाई जलबीर की शिकायत पर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.