पलवल: कृष्णा कॉलोनी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. जिसके चलते यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि वो इसके बारे में कई बार नगर परिषद की चेयरपर्सन से शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कॉलोनी के लोग नगर परिषद के कार्यालय और चेयरपर्सन के आवास का घेराव कर इस गंदगी को उनके गेट पर डालेंगे.
आपको बता दें कि पलवल की कृष्णा कॉलोनी में पिछले कई सालों से गंदगी के जगह-जगह ढेर लगे हुए हैं. जिसके चलते कॉलोनी में मछरों की भरभार है और यहां आए दिन लोग किसी ना किसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने एक IAS और पांच HCS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
लोगों का कहना है कि उनके वार्ड की पार्षद इंदु भारद्वाज हैं, जो नगर परिषद की चेयरपर्सन भी हैं. उन्हें इस समस्या के बारे में कई बार अवगत भी कराया गया है, लेकिन इसके आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.