ETV Bharat / state

पलवल: 17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपी ने कहा लड़की ने खुद फोन करके बुलाया था - palwal news

पलवल में चार युवकों ने एक 17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. गिरफ्तार किये गए एक आरोपी ने बताया कि पीड़िता ने खुद ही फोन करके बुलाया था. पीड़िता के पिता के साथ आरोपी का शराब का कारोबार था.

gang rape with 17-year-old minor in palwal
गैंगरेप आरोपी
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 7:05 PM IST

पलवल: हथीन से एक 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों ने रात के समय नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. चार आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है.

17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लडक़ी काफी समय से दोस्ती थी और लडक़ी ने खुद ही उसे फोन करके बुलाया था. आरोपी ने अपना नाम अल्ताफ बताया जो कि रुपडाका गांव का निवासी है. गहन पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका और पीड़िता के पिता के साथ शराब का कारोबार था..

17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने की ये कार्रवाई

ये भी जाने- भिवानी: सीवर का पानी आने से परेशान हुए लोग, बूस्टिंग स्टेशन पर जड़ा ताला

पीड़िता के पिता से था शराब का काम

पिता के इसी जान-पहचान के चलते उसका पीड़िता के घर आना-जाना था और बाद में उसकी लड़की से दोस्ती हो गई. कुछ दिन पहले रुपये के लेन-देन को लेकर अल्ताफ की लडक़ी के पिता के साथ झगड़ा हो गया था. चार दिसंबर की रात को खुद लडक़ी ने उसे फोन करके बुलाया था और फिर उसने लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिस संबंध में पुलिस ने लडक़ी की मां की शिकायत पर पांच दिंसबर को अल्ताफ और उसके साथ सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली और सौयब के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर किया था.

पहले भी ये आरोपी कर चुके हैं गैंगरेप

गौरतलब है कि इन्ही चारों आरोपियों पर 13 अगस्त को भी लड़की के साथ गैंगरेप का आरोप लगा था. जिस संबंध में बहीन थाना पुलिस ने 16 अगस्त को 181 नंबर एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन एफएसएल की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद 5 नवम्बर को उस मामले रद्द कर दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अल्ताफ के तीन साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.

पलवल: हथीन से एक 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों ने रात के समय नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. चार आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है.

17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लडक़ी काफी समय से दोस्ती थी और लडक़ी ने खुद ही उसे फोन करके बुलाया था. आरोपी ने अपना नाम अल्ताफ बताया जो कि रुपडाका गांव का निवासी है. गहन पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका और पीड़िता के पिता के साथ शराब का कारोबार था..

17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने की ये कार्रवाई

ये भी जाने- भिवानी: सीवर का पानी आने से परेशान हुए लोग, बूस्टिंग स्टेशन पर जड़ा ताला

पीड़िता के पिता से था शराब का काम

पिता के इसी जान-पहचान के चलते उसका पीड़िता के घर आना-जाना था और बाद में उसकी लड़की से दोस्ती हो गई. कुछ दिन पहले रुपये के लेन-देन को लेकर अल्ताफ की लडक़ी के पिता के साथ झगड़ा हो गया था. चार दिसंबर की रात को खुद लडक़ी ने उसे फोन करके बुलाया था और फिर उसने लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिस संबंध में पुलिस ने लडक़ी की मां की शिकायत पर पांच दिंसबर को अल्ताफ और उसके साथ सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली और सौयब के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर किया था.

पहले भी ये आरोपी कर चुके हैं गैंगरेप

गौरतलब है कि इन्ही चारों आरोपियों पर 13 अगस्त को भी लड़की के साथ गैंगरेप का आरोप लगा था. जिस संबंध में बहीन थाना पुलिस ने 16 अगस्त को 181 नंबर एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन एफएसएल की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद 5 नवम्बर को उस मामले रद्द कर दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अल्ताफ के तीन साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.

Intro:एंकर:-पलवल के उपमंडल हथीन में 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी का रात के समय अपहरण कर किए गए गैंगरेप के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका लडक़ी से पिछले काफी समय से दोस्ती थी और लडक़ी ने खुद ही फोन करके उसे बुलाया था।

वीओ:-पलवल डीएसपी सुनिल काद्यान ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर गैंगरेप कराने वाला एक आरोपी उटावड़ चौक पर मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दबिश दी और आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अल्ताफ निवासी गांव रुपडाका बताया। गहन पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका व लडक़ी के पिता का आपस में शराब का काम था। जिसके चलते उसका लडक़ी के घर आना-जाना था और उसकी दोस्ती हो गई। रुपये के लेन-देन को लेकर अल्ताफ की लडक़ी के पिता के साथ झगड़ा हो गया। चार दिसंबर की रात को खुद लडक़ी ने उसे फोन करके बुलाया और उसने लडक़ी के साथ दुष्कर्म किया। जिस संबंध में पुलिस ने लडक़ी की मां की शिकायत पर पांच दिंसबर को अल्ताफ व उसके साथ सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली व सौयब के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर किया था। इन्ही चारों आरोपियों पर 13 अगस्त को भी लडक़ी के साथ गैंगरेप का आरोप लगा था। जिस संबंध में बहीन थाना पुलिस ने 16 अगस्त को 181 नंबर एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन एफएसएल की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद 5 नवम्बर को उस मामले रद्द कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अल्ताफ के तीन साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।

बाइट:-सुनिल काद्यान, हैड क्वार्टर डीएसपी पलवल, फाइल:-4
Body:hr_pal_02_gaingrape_ka_ek_aaropi_pakda_visual_bite_hrc10002Conclusion:hr_pal_02_gaingrape_ka_ek_aaropi_pakda_visual_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.