पलवल: जिले से एक ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया जिसके बाद लोगों का दोस्ती से भरोसा उठ सकता है. यहां अपने ही दोस्तों ने शराब पिलाकर बड़ी बेरहमी से पिटाई कर युवक की हत्या (friend murder in Palwal) कर दी. इतना ही नहीं दोस्तों ने पिटाई का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. साथ ही हत्या की वारदात को एक्सीडेंट का रूप देकर मामले को दबाने की भी कोशिश की गई. हालांकि पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पलवल के गांव खटेला निवासी छिद्दी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसका बेटा राहुल 14 दिसंबर की सुबह बाइक पर सवार होकर रसूलपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. शादी समारोह में शामिल होने के बाद शाम को वापस घर के लिए आ रहा था, तभी गांव के नजदीक ही उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में सड़क हादसे की करवाई की थी, लेकिन बाद में जब मृतक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आया तो मामले का एंगल बदल गया. पुलिस व मृतक के परिजनों को आशंका हुई कि ये एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, घर छोड़ गाजियाबाद से प्रेमी के घर पहुंची लड़की
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि राहुल शादी में शामिल होने हसनपुर आया था. जहां राहुल, कलुआ और विशाल मिले और तीनों ने शराब पी. उसी दौरान कलुआ का मोबाइल फोन गिर गया, जिसे राहुल खान ने जेब में रख लिया और पूछने पर नहीं बताने पर आरोपियों ने राहुल की तलाशी ली तो मोबाइल राहुल की जेब से मिल गया. जिस पर तीनों दोस्तों ने राहुल की जमकर पिटाई की और रातभर कलुआ के घर पर रखा.
अगले दिन सुबह चार बजे कलुआ व विशाल अपने दोस्त दिलजले के साथ राहुल खान को आगरा नहर पर ले गए. जहां पर दिलजले ने राहुल की वीडियो बनाई (Palwal beating video) और दोनों ने उसकी जमकर पिटाई की. जिसके बाद उसे तीनों अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी कि राहुल का एक्सीडेंट होने पर उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं राहुल खान के परिजन अस्पताल पहुंच गए और एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कराकर, पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- हिसार में 5 मौत मामला: मोक्ष पाने के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट, खुद भी की आत्महत्या !
इसी कड़ी में मृतक के परिजनों को एक वीडियो क्लिप मिली. इसमें दो युवक राहुल को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलिस को सूचना दी और उस वीडियो को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने भी वीडियो की सत्यता के आधार पर मामले में तीन युवकों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने दिलजले को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की, उसके अगले ही दिन विशाल को फरीदाबाद के सेक्टर-58 से गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी हरपाल उर्फ कलुआ को बागपुर खादर से रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दिलजले से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया, जबकि विशाल पुलिस रिमांड पर है और कलुआ को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app