ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 2 मासूमों सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल - नेशनल हाईवे न.-19 स्थित

शादी समारोह से वापस लौट रहे परिवार की कार को रोडवेज ने टक्कर मार दी. हादसे में एक ही परिवार के सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान 2 मासूमों सहित परिवार के चार लोगों ने दम तोड़ दिया है.

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 5:29 PM IST

पलवल: होडल के नेशनल हाईवे न.-19 स्थित डबचिक मोड़ के समीप साइड में खड़ी एक आल्टो कार में राजस्थान रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल से हो गए. जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान 30 वर्षीय महिला, ढ़ाई वर्षीय, 8 वर्षीय दो बच्चों और 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

होडल थाना प्रभारी रामदयाल ने बताया कि होडल निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी. शिकायत में बताया कि मेहनत मजदूरी का काम करता है. गत 19 अप्रैल को उसका परिवार ऑल्टो कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव कामा जिला भरतपुर (राजिस्थान) गया था. शादी समारोह में शामिल होने के बाद उसका परिवार वापस घर लौट रहा था. कार को दयाचंद चल रहा था. जैसे ही वह होडल पहुंचे तो होडल में डबचिक मोड़ के समीप किसी काम से दयाचंद ने कार को रोककर साइड में खड़ा कर दी. तभी अचानक रोंग साइड से तेज रफ्तार में आई एक राजिस्थान रोडवेज ने कार को सीधी टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार उसके परिवार के सात लोग गभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल में लाया गया. उपचार के दौरान 32 वर्षीय दयाचंद, 30 वर्षीय सविता, ढाई वर्षीय जयदेव, 8 वर्षीय प्रथम ने दम तोड़ दिया. वहीं बस चालक बस को मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पलवल: होडल के नेशनल हाईवे न.-19 स्थित डबचिक मोड़ के समीप साइड में खड़ी एक आल्टो कार में राजस्थान रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल से हो गए. जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान 30 वर्षीय महिला, ढ़ाई वर्षीय, 8 वर्षीय दो बच्चों और 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

होडल थाना प्रभारी रामदयाल ने बताया कि होडल निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी. शिकायत में बताया कि मेहनत मजदूरी का काम करता है. गत 19 अप्रैल को उसका परिवार ऑल्टो कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव कामा जिला भरतपुर (राजिस्थान) गया था. शादी समारोह में शामिल होने के बाद उसका परिवार वापस घर लौट रहा था. कार को दयाचंद चल रहा था. जैसे ही वह होडल पहुंचे तो होडल में डबचिक मोड़ के समीप किसी काम से दयाचंद ने कार को रोककर साइड में खड़ा कर दी. तभी अचानक रोंग साइड से तेज रफ्तार में आई एक राजिस्थान रोडवेज ने कार को सीधी टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार उसके परिवार के सात लोग गभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल में लाया गया. उपचार के दौरान 32 वर्षीय दयाचंद, 30 वर्षीय सविता, ढाई वर्षीय जयदेव, 8 वर्षीय प्रथम ने दम तोड़ दिया. वहीं बस चालक बस को मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sun 21 Apr, 2019, 14:06
Subject: 21_04_palwal_rsa 4 ki mout 3 ghayal_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>




Download link 


script =============================================


एंकर :- होडल में नैशनल हाईवे न. 19 स्थित डबचिक मोड़ के समीप साइड में खड़ी एक आल्टो कार में राजिस्थान रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सात लोग गभीर रूप से घायल से हो गए। जिन्हे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान 30 वर्षीय महिला, ढाई वर्षीय व 8 वर्षीय दो बच्चो व 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 


वीओ :- होडल थाना प्रभारी रामदयाल ने बताया कि होडल निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है और गत 19 अप्रैल को उसका परिवार ऑल्टो कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव कामा जिला भरतपुर ( राजिस्थान ) गया हुआ था और 21 अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने के बाद उसका परिवार वापस घर लौट रहा था। कार को दयाचंद चल रहा था। जैसे ही वह होडल पहुंचे तो होडल में डबचिक मोड़ के समीप किसी काम से दयाचंद ने कार को रोककर साइड में खड़ा कर दिया। तभी अचानक रोंग साइड से तेज रफ़्तार में आई एक राजिस्थान रोडवेज ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार उसके परिवार के सात लोग गभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे आनन फानन में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां उपचार के दौरान 32 वर्षीय दयाचंद , 30 वर्षीय सविता ,ढाई वर्षीय जयदेव , 8 वर्षीय प्रथम ने दम तोड़ दिया। वही बस चालक बस को मौके पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।     


बाईट :- पवन कुमार परिजन फाइल न. 3 

बाईट :- थाना प्रभारी रामदयाल फाइल न. 4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.