पलवल: पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के आंदोलन को लेकर शीघ्र ही कोई हल नहीं निकाला तो तीन दिन बाद जिले के किसानों के साथ बैठकर कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक में जिले के सभी राजनीतिक दलों के अलावा 36 बिरादरी के नागरिकों को बुलाया जाएगा.
इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा की हर आंदोलन में जहां हमारे जिले को कमजोर माना जाता है, इस आंदोलन में हमारे जिले के सभी राजनीतिक दलों के नेता किसानों के साथ मिलकर आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- प्रदेशभर में किसानों ने सरकार और कॉरपोरेट्स का फूंका पुतला
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा. दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान और मजदूर विरोधी सरकार है. भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान, मजदूर और व्यापारी सभी परेशान हैं. सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए जिले के किसान और राजनेता किसान संगठनों को अपना समर्थन देकर उनके साथ इस लड़ाई को लडेंगे.