पलवल: हथीन में कोरोना वायरस की दहशत में मास्क और हैंड सिनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने आधा दर्जन मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. छापेमारी से हथीन के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों में हडकंप मच गया.
हथीन खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुरेश पांचाल के नेतृत्व में टीम ने सरकारी अस्पताल हथीन के सामने, मंडकोला रोड और बूराका रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया. तीनों जगह करीब आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर जांच की गई. एक-दो मेडिकल स्टोर्स पर कम मात्रा में मास्क और सैनिटाइजर मिले. वहीं ज्यादातक मेडिकल स्टोर्स पर पर्याप्त मास्क और सैनिटाइजर मिले.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे लैब, रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई मौत
खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी सुरेश पांचाल ने बताया कि विभाग की ओर से टीम लगातार मेडिकल स्टोर्स खंगालेगी. अगर कोई अधिक मूल्य पर कोई मास्क और सैनिटाइजर बेचता मिलेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मास्क और सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत लाया गया है. इसकी कालाबाजारी करने वाले को 7 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान रखा है.
हथीन सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुरेश पांचाल का कहना है कि हथीन शहर में ये चेकिंग लगातार जारी रहेगी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भीड़ से दूर रहें, खान-पीन की चीजों के लिए ऐहतियात बरतें, आमजन अधिक भीड़ वाले स्थान या मेलों में आने से परहेज करें और ज्यादा जरूरी होने पर ही यात्रा करें.