पलवल: जिला नागरिक अस्पताल में एक दर्जन से अधिक युवक फिल्मी अंदाज में खुली जीप में गोली चलाते हुए अस्पताल में घुसे और एक युवक को गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया. जबकि अस्पताल के बाहर खड़े दो युवक भी उनकी गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शहर थाना प्रभारी नायब सिंह ने बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी हितेष ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि देर रात को वो अपने निजी काम से जा रहा था. जब उसकी गाड़ी महाराणा प्रताप धर्मशाला के पास पहुंची तो जोधपुर निवासी राहुल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर मारपीट की और वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाला: इस सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं- कृष्णपाल गुर्जर
जिसके बाद घायल (हितेष) को इलाज के लिए उसके परिजन जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंच गए, लेकिन जब हितेष के परिजन उसे अस्पताल से पट्टी कराने के बाद वापस घर लेकर चलने लगे तभी एक खुली जीप में राहुल और उसके 10-15 साथी फिल्मी अंदाज में अस्पताल में फॉयरिंग करते हुए पहुंच गए.
पीड़ित का आरोप है कि उसे जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने दो गोली चलाई, लेकिन गोली उसके पास से गुजर गई और वो जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद आरोपियों ने उसे लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में हितेष की शिकायत पर राहुल सहित उसके 10-15 अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.