पलवल: हरियाणा के जिला पलवल में पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों की सर्वजाति महापंचायत हुई. जहां आपत्तिजनक भाषण देकर दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हथीन थाना पुलिस मिंडकोला चौकी प्रभारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी वीडियो में पहचान की जा रही है. इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर डाली जा रही गलत पोस्ट पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है.
पलवल पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, बीते रविवार को पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों की सर्वजाति महापंचायत का आयोजन किया गया था. हालांकि इस पंचायत की सशर्त प्रशासनिक स्वीकृति ली गई थी. बताया गया है कि पंचायत के दौरान कई लोगों ने भाषण में भड़काऊ बयानबाजी की थी. जिसमें दोनों समुदायों में माहौल खराब होने का अंदेशा हो गया था. इस पंचायत में दिए गए भाषणों की पुलिस प्रशासन की तरफ से वीडियोग्राफी भी कराई गई थी.
मीडिया में भी कई लोगों को भड़काऊ भाषण देते हुए दिखाया गया था. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए धारा 153 ए, 505 (1) ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पंचायत की अध्यक्षता 52 पालो के अध्यक्ष अरुण जैलदार ने की थी. इस महापंचायत में नूंह में फिर से 28 अगस्त को दोबारा शोभायात्रा निकालने का फैसला हुआ था. इसके अलावा और भी कई फैसले पंचायत में लिए गए थे.
ये भी पढ़ें: VHP Brajmandal Yatra In Nuh: गुरुग्राम पुलिस की चेतावनी- बिना अनुमति जुलूस निकाला तो होगी सख्त कार्रवाई
आरोप है कि महापंचायत में आचार्य आजाद, करतार बैंसला बड़ौली, वीरेंद्र गांगोली के अलावा कई अन्य लोगों ने भड़काऊ बयानबाजी की थी. वहीं, सोहना के विधायक संजय सिंह ने भी फिरोजपुर के विधायक मामन खान को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी थी. उधर, इंटरनेट मीडिया पर डाले जाने वाली भड़काऊ पोस्ट पर पुलिस प्रशासन ने नजर बना ली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस का कहना है कि पोंडरी पंचायत में भड़काऊ भाषण देने वाले लोगों की वीडियो को खंगाला जा रहा है. जिस पर पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.