ETV Bharat / state

पलवल में किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मिलेगा अनुदान - strawberry farming in palwal

स्ट्रॉबेरी की खेती करने के लिए पलवल जिला बागवानी विभाग द्वारा किसानों को अनुदान दिया जाएगा. बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा पलवल जिले में पांच एकड़ भूमि में स्ट्रॉबेरी की खेती करने का टारगेट दिया गया है.

strawberry farming in Palwal
strawberry farming in Palwal
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 9:09 AM IST

पलवल: स्ट्रॉबेरी की खेती करने के लिए जिला बागवानी विभाग द्वारा किसानों को अनुदान दिया जाएगा. जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने जानकारी देते हुए बताया कि 'पहले आओ पहले पाओ' योजना के अनुरूप अपना आवेदन दें और योजना का लाभ उठाएं.

स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए किया जा रहा जागरुक

जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने बताया कि वर्ष 2020-21 प्लान के अनुसार जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती करने के लिए किसानों को जागरुक किया जा रहा है. बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा पलवल जिले में पांच एकड़ भूमि में स्ट्रॉबेरी की खेती करने का टारगेट दिया गया है.

पलवल में किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मिलेगा अनुदान, देखें वीडियो

'किसानों को खेती के लिए दिया जाएगा अनुदान'

अब्दुल रज्जाक ने बताया कि हर एक किसान को पचास हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा. स्ट्रॉबेरी की खेती करने के दौरान मल्चिंग और ड्रिप प्रणाली लगाने के लिए अलग से अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसान सितंबर से अक्टूबर के महीने में स्ट्रॉबेरी की खेती कर सकते हैं. एक एकड़ में 80 हजार से 1 लाख रुपये तक के प्लांट लगाए जाते हैं.

एक एकड़ की खेती से लाखों की कमाई

अब्दुल रज्जाक ने बताया कि स्ट्रॉबेरी एक फल है और ये लाल रंग का होता है. किसान अगर एक एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं तो पांच से सात लाख रुपये तक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को स्ट्रॉबेरी की ग्रेडिंग और पैकिंग के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पलवल में बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान, किसानों को मुआवजे की दरकार

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिले के किसान स्ट्रॉबेरी की खेती करने के लिए आगे आएं. योजना का लाभ उठाने के लिए किसान बागवानी विभाग के कार्यालय में आकर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पलवल: स्ट्रॉबेरी की खेती करने के लिए जिला बागवानी विभाग द्वारा किसानों को अनुदान दिया जाएगा. जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने जानकारी देते हुए बताया कि 'पहले आओ पहले पाओ' योजना के अनुरूप अपना आवेदन दें और योजना का लाभ उठाएं.

स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए किया जा रहा जागरुक

जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने बताया कि वर्ष 2020-21 प्लान के अनुसार जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती करने के लिए किसानों को जागरुक किया जा रहा है. बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा पलवल जिले में पांच एकड़ भूमि में स्ट्रॉबेरी की खेती करने का टारगेट दिया गया है.

पलवल में किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए मिलेगा अनुदान, देखें वीडियो

'किसानों को खेती के लिए दिया जाएगा अनुदान'

अब्दुल रज्जाक ने बताया कि हर एक किसान को पचास हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा. स्ट्रॉबेरी की खेती करने के दौरान मल्चिंग और ड्रिप प्रणाली लगाने के लिए अलग से अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसान सितंबर से अक्टूबर के महीने में स्ट्रॉबेरी की खेती कर सकते हैं. एक एकड़ में 80 हजार से 1 लाख रुपये तक के प्लांट लगाए जाते हैं.

एक एकड़ की खेती से लाखों की कमाई

अब्दुल रज्जाक ने बताया कि स्ट्रॉबेरी एक फल है और ये लाल रंग का होता है. किसान अगर एक एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं तो पांच से सात लाख रुपये तक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को स्ट्रॉबेरी की ग्रेडिंग और पैकिंग के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पलवल में बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान, किसानों को मुआवजे की दरकार

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिले के किसान स्ट्रॉबेरी की खेती करने के लिए आगे आएं. योजना का लाभ उठाने के लिए किसान बागवानी विभाग के कार्यालय में आकर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.