पलवल: रजवाहों में पानी न आने से किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पानी न होने से खेतों में सिंचाई बाधित होती है. साथ ही किसानों ने पानी के साथ बिजली व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union in Palwal) ने रजवाहों में पानी न आने के विरोध में सिंचाई विभाग (Irrigation Department in Palwal) के कार्यकारी अभियंता एसपी गर्ग को ज्ञापन सौंपा है. जिला प्रधान समुंदर सिंह चौहान के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में जिले के रजवाहो में पानी छोड़ने की मांग की गई है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रत्न सिंह सौरोत ने कहा कि आगरा कैनाल से निकलने वाले रजवाहों के पानी से जिले के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं. इस समय धान की बुवाई शुरू हो चुकी है और किसानों को ना तो पर्याप्त मात्रा में खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिल पा रहा (irrigation water problem in palwal) है और ना ही बिजली. इसलिए भारतीय किसान यूनियन की तरफ से ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि उन्हें खेतों की सिंचाई के लिए पानी दिलााया जाए साथ ही बिजली व्यवस्था को भी सुधारा जाए.
किसानों ने कहा कि होडल व हथीन रजवाहे में लंबे समय से पानी नहीं छोड़ा गया है. इनसे निकलने वाली माइनर भी सूखी हुई है. कुछ ऐसी माइनर हैं, जिनमें करीब 20 वर्ष से पानी ही नहीं आया है. होडल रजवाहे से निकलने वाली सीहा व डकोरा माइनर सूखी हुई हैं. इसके अलावा औरंगाबाद व टीकरी माइनर में भी पानी नहीं आ रहा है. किसानों ने मांग की है कि आगरा कैनाल का जितना पानी जिले के हिस्से में आता है, उसे उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से बात करके सुचारू रूप से दिया जाए. जिससे किसानों को खेतों की सिंचाई में परेशानी का सामना ना करना पड़े.
इसके अलावा उन्होंने बिजली विभाग के वरिष्ठ अभियंता (एसई) योगेंद्र हुड्डा से भी मिलकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली देने की मांग की है. किसानों ने कहा है कि जिन किसानों के ट्यूबेल के कनेक्शन पेंडिंग हैं, उन्हें जल्द कनेक्शन देने का काम करें. किसानों ने चेतावनी दी कि विभागीय अधिकारियों ने अगर उनकी मांग की ओर ध्यान नहीं दिया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.