पलवल: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रतन सिंह ने पलवल में नेशनल हाइवे नंबर-19 पर एलिवेटिड पुल के निर्माण कार्य को दोबारा से शुरू करने और शहर को प्रदूषण से मुक्त करने की मांग को लेकर आगरा चौक पर हवन किया. इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रतन सिंह ने कहा कि पलवल शहर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए ऐलिवेटिड पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन पिछले कई सालों से ऐलिवेटिड पुल का कार्य रूका हुआ है. जिसके चलते शहर में जाम की समस्या बनी हुई है. इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- नहर टूटने से सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों को लाखों का नुकसान
उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पलवल जिला प्रदूषण के मामले में देश में 5 वें नंबर पर रहा है. पलवल में बढ़ते हुए प्रदूषण का मुख्य कारण ऐलिवेटिड पुल है. ऐलिवेटिड पुल का निर्माण कार्य रुका हुआ है. शहर में पुल के दोनों तरफ 18 घंटे जाम लगा रहता है. गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से शहर का वातावरण प्रदूषित हो रहा है.
रतन सिंह ने कहा कि हवन करने का उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध करना है. लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें. पलवल शहर का नाम प्रदूषित शहरों में शामिल ना हो इसके लिए सभी लोग मिलकर कार्य करें. स्वच्छ वातावरण के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें और शहर में अधिक से अधिक पौधारोपण करें.