पलवल: नेशनल हाइवे-19 पर चल रहा किसानों का धरना दसवें दिन भी जारी है. किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं तो उनका धरना भी दिन-प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है. धरना स्थल पर अलग-अलग पालों के तंबूओं की संख्या बढ़ती जा रही है. किसानों का कहना है कि जब तक बिल वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं होगी.
किसानों ने धरना स्थल पर नहाने से लेकर खाने व सोने तक की तमाम सुविधाओं के इंतजाम किए हुए हैं. साथ ही पंडालों में टीवी की सुविधा भी किसानों ने शुरू कर दी है जिससे की मनोरंजन के साथ-साथ पल-पल की अपड़ेट मिलती रहे.
ये भी पढ़ें- युवती ने सीएम को ट्वीट कर लगाई गुहार, '16 को मेरी शादी है, कैसी आएगी बारात'
किसान नेता मूलचंद ने बताया कि आखिर सरकार को अपनी हठधर्मिता त्याग कर झुकना पड़ेगा और किसानों की मांगों को मानना पड़ेगा वरना जब तक काले कानून वापस नहीं होंगे तब तक किसानों की घर वापसी नहीं होगी.
किसान नेता ने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं. चाहे इसके लिए किसी भी हद तक कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े, उनका संघर्ष लगातार जारी है. जब तक काले कानून वापस नहीं होते तब तक धरना मजबूती के साथ निरंतर जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- 18 फरवरी को देशभर में रेल रोकेंगे किसान, जानिए किसानों ने मीटिंग में और क्या लिए फैसले