ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर पलवल में किसानों ने मनाई सालगिरह - किसान आंदोलन सालगिरह पलवल

कृषि कानूनों की वापसी (Farm laws Repealed) के साथ कई मांगों को लेकर जारी किसानों के आंदोलन को आज एक साल पूरा हो गया. किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर हरियाणा के पलवल जिले (Farmer protest anniversary Palwal) में किसानों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर जश्न मनाया.

Farmer protest anniversary Palwal
Farmer protest anniversary Palwal
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:29 PM IST

पलवल: किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो गया है. आंदोलन के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में किसानों द्वारा देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर हरियाणा में पलवल जिले के एनएच-19 स्थित अटोहा चौक पर (Farmer protest anniversary Palwal) बड़ी संख्या में किसानों ने इकट्ठा होकर जश्न मनाया. इस दौरान किसानों ने आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 किसानों के लिए यज्ञ-हवन का आयोजन किया और उनके लिए मौन भी रखा.

बता दें कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पलवल, मेवात, हथीन, होडल, फरीदाबाद, हसनपुर इलाके से किसान पहुंचे. धरना स्थल पर हवन यज्ञ के बाद कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों का आयोजन आसपास के गांवों से आए हुए किसानों ने किया. किसान नेता रतन सिंह सौरोत ने कहा कि आज किसान आंदोलन को 1 वर्ष पूरा हो चुका है. पलवल धरना स्थल पर जश्न मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन का एक साल: दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन जब तक यह तीनों कृषि कानून संसद में कानूनी प्रक्रिया के तहत वापस नहीं लिए जाते हैं व एमएसपी को कानूनी दर्जा देने सहित किसानों की अन्य मांगों को भी पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. रतन सौरोत ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हैं. अगर वास्तव में देश के प्रधानमंत्री किसान हितैषी हैं, तो उन्हें किसानों की एमएसपी को कानूनी दर्जा देने सहित अन्य मांगों को भी मान लेना चाहिए.

रतन सिंह सौरोत ने बताया कि कल संयुक्त मोर्चा की मीटिंग है. जिसमें दिल्ली ट्रैक्टर मार्च (Delhi tractor march) के लिए फैसला लिया जाना है. उन्हें जैसे ही ट्रैक्टर मार्च को लेकर कोई आदेश प्राप्त होंगे, उसी आधार पर आगे की रूपरेखा उनके द्वारा तैयार की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

पलवल: किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो गया है. आंदोलन के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में किसानों द्वारा देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर हरियाणा में पलवल जिले के एनएच-19 स्थित अटोहा चौक पर (Farmer protest anniversary Palwal) बड़ी संख्या में किसानों ने इकट्ठा होकर जश्न मनाया. इस दौरान किसानों ने आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 किसानों के लिए यज्ञ-हवन का आयोजन किया और उनके लिए मौन भी रखा.

बता दें कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पलवल, मेवात, हथीन, होडल, फरीदाबाद, हसनपुर इलाके से किसान पहुंचे. धरना स्थल पर हवन यज्ञ के बाद कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों का आयोजन आसपास के गांवों से आए हुए किसानों ने किया. किसान नेता रतन सिंह सौरोत ने कहा कि आज किसान आंदोलन को 1 वर्ष पूरा हो चुका है. पलवल धरना स्थल पर जश्न मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन का एक साल: दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन जब तक यह तीनों कृषि कानून संसद में कानूनी प्रक्रिया के तहत वापस नहीं लिए जाते हैं व एमएसपी को कानूनी दर्जा देने सहित किसानों की अन्य मांगों को भी पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. रतन सौरोत ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हैं. अगर वास्तव में देश के प्रधानमंत्री किसान हितैषी हैं, तो उन्हें किसानों की एमएसपी को कानूनी दर्जा देने सहित अन्य मांगों को भी मान लेना चाहिए.

रतन सिंह सौरोत ने बताया कि कल संयुक्त मोर्चा की मीटिंग है. जिसमें दिल्ली ट्रैक्टर मार्च (Delhi tractor march) के लिए फैसला लिया जाना है. उन्हें जैसे ही ट्रैक्टर मार्च को लेकर कोई आदेश प्राप्त होंगे, उसी आधार पर आगे की रूपरेखा उनके द्वारा तैयार की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 26, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.